(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KBC में 1 करोड़ जीतने के बाद भी किराए के मकान में रहता है ये शख्स, तो फिर पैसों का क्या किया?
Kaun Banega Crorepati Winner: साल 2021 में केबीसी (KBC) में महज 20 साल की उम्र में साहिल नाम के एक शख्स करोड़पित बने थे, लेकिन आज भी वो किराए के मकान में रहते हैं.
Kaun Banega Crorepati Winner Sahil Aditya Ahirwar: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के साल 2021 के पिछले सीजन में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से एक करोड़ का चेक पाने वाले करोड़पति विजेता साहिल आदित्य अहिरवार (Sahil Aditya Ahirwar) इन दिनों सागर में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं. हालांकि उनका घर छतरपुर जिले के लवकुश नगर में है, लेकिन परिस्थितियां उन्हें सागर के एक छोटे से घर मे दो-तीन दोस्तों के साथ रहने को मजबूर कर रही है. लोग जानना चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन के शो में करोड़पति बनने वाले कंटेस्टेंट इस वक्त किस हाल में है? उन्होंने शो में जीती रकम का क्या किया? क्या इससे उनकी माली हालत में कोई सुधार हुआ?
21 अक्टूबर 2021 को महज 20 साल की उम्र में केबीसी में करोड़पति बनने वाले मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के साहिल आदित्य अहिरवार का किस्सा. साहिल इन दिनों सागर में एक कमरे के मकान में रहकर अपना भविष्य बनाने की जद्दोजहद कर रहे है. केबीसी में एक करोड़ जीतने के बाद भी उनकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कर रहे हैं यूपीएससी की तैयारी?
साहिल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि माता-पिता और स्वामी विवेकानंद उनके आदर्श हैं. महात्मा गांधी, डॉ बी आर अंबेडकर, पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल भी उन्हें प्रेरणा देते हैं. इसी साल सागर के हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय से बीए करने वाले साहिल आदित्य अहिरवार फिलहाल यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. साहिल बताते है कि उनका टारगेट यूपीएससी क्लीयर करके आईएएस बनना है. उम्र कम होने के कारण 2023 में वे यूपीएससी का पहला अटेम्प्ट दे पाएंगे.
एक करोड़ रुपये का क्या किया?
साहिल ने केबीसी में जीती एक करोड़ की रकम का क्या किया? इस सवाल के जवाब में वे कहते हैं,"मैंने कोई भी फिजूल खर्च नहीं किया. जीती हुई रकम से लवकुश नगर में माता-पिता के लिए पक्का घर बनवाया है." इसके साथ ही साहिल अहिरवार ने इन्वेस्टमेंट के लिहाज से कुछ प्लॉट्स लिए और सरकारी बांड्स और म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाया. साहिल को इनाम में हुंडई की आई-20 कार भी मिली थी, जो लकवकुश नगर में परिवार के पास है.
पिता ने साहिल को बताया योग्य
साहिल के पिता बाबू अहिरवार ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उनका बेटा बहुत ही योग्य और समझदार है. उसने पूरे घर का ध्यान रखा और लवकुश नगर में केबीसी से प्राप्त राशि से घर बनवाया. यहां बता दें कि साहिल के परिवार में माता-पिता के साथ छोटा भाई पारस अहिरवार है, जो अभी आठवीं क्लास में पढ़ रहा है.
गौरतलब है कि साहिल से अमिताभ बच्चन ने के करोड़ का सवाल पूछा था कि "अतिथि देवो भवः" किस उपनिषद में लिखा है. इसका सही जवाब है "तैत्तिरीयोपनिषद" और साहिल ने 50-50 लाइफ लाइन के सहारे सही जवाब देकर एक करोड़ की रकम जीत ली थी. सात करोड़ के सवाल का जवाब उन्हें नहीं पता था और उसमें कोई लाइफ लाइन भी नहीं मिलती, इसलिए साहिल ने एक करोड़ लेकर गेम छोड़ दिया था.
केबीसी में डंका बजाने के बाद साहिल का उनके गृह नगर छतरपुर और सागर में जमकर स्वागत-सत्कार हुआ. उन्हें लोग करोड़पति साहिल बुलाने लगे लेकिन वे कहते है कि 'मैंने पैसों के मद में अपनी जमीन नहीं छोड़ी. आज भी मेरे वही पुराने दोस्त है और जीवन वैसा ही चल रहा है, जैसे केबीसी के पहले था. हां, केबीसी में जाना, अमिताभ बच्चन से मिलना और एक करोड़ जीतना जीवन भर के लिए स्वर्णिम यादें बन गया है."
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: आलिया भट्ट के पहले करवा चौथ पर सास नीतू कपूर ने लिखी ये खास बात, शेयर की प्यारी तस्वीर