Sacred Games 2: 'सेक्रेड गेम्स' देखने के लिए देना होगा नींद का बलिदान, आज रात 12 बजे रिलीज़ होगी सीरीज़
सेक्रेड गेम्स' के पहले सीज़न को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से लेकर सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग की थी.
नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स की मच अवेटेड सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीज़न का इंतज़ार बस खत्म ही होने वाला है. कैलेंडर में 15 अगस्त की तारीख जैसे ही शुरू होगी, ठीक उसी वक्त नेटफ्लिक्स पर 'सेक्रेड गेम्स-2' लाइव हो जाएगा. यानि 15 अगस्त रात 12 बजे से ही नेटफ्लिक्स यूजर्स इस मशहूर वेब सीरीज़ को देख पाएंगे.
इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स इंडिया के ट्विटर हैंडल पर दी गई है. इस जानकारी को साझा करते हुए ये बात भी लिखी गई है कि लोगों को अपनी नींद कुर्बान करनी होगी. नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर लिखा, "आज रात 12 बजे से सेक्रेड गेम्स लाइव देख सकते हैं. मतलब नींद का बलिदान देना होगा."
Sacred Games will go live at 12 AM tonight. Matlab neend ka balidaan dena hoga.
— Netflix India (@NetflixIndia) August 14, 2019
गौरतलब है कि 'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीज़न को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से लेकर सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग की थी. समीक्षकों ने भी इस सीरीज़ को जमकर सराहा था. इस सीरीज़ के डायलॉग्स भी काफी मशहूर हुए थे. पहले सीज़न के खत्म होने के साथ ही इसके दूसरे सीज़न का इंतज़ार शुरू हो गया था.
आपको बता दें कि ये वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के नोवेल 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित है, जो मुंबई के अपराध जगत की कहानी है. यह विश्वासघात. अपराध और जुनून की दास्तां बयां करती है. दूसरे सीजन की कहानी वहीं, से शुरू होगी, जहां से सरताज सिंह (सैफ अली खान) ने शहर को बचाने की अपनी लड़ाई जारी रखी और गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) ने मुंबई के दिग्गज डॉन के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी चुनौतियों का सामना किया.
गुरु की भूमिका निभा रहे पंकज त्रिपाठी को पिछले सीजन में गायतोंडे के 'तीसरे पिता' के रूप में पेश किया गया था. अब दूसरे सीज़न में सबसे ज्यादा चर्चा पंकज त्रिपाठी के किरदार की ही है. फिल्मकार अनुराग कश्यप और नीरज घेवन ने नए सीजन का निर्देशन किया है.
यहां देखें ट्रेलर...