टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम और 'बिग बॉस 12' की विजेता रहीं दीपिका कक्कड़ और अभिनेता करण वी ग्रोवर अभिनीत इस सीरियल में सैफ अली खान एक सूत्रधार के तौर पर दिखाई देंगे. सीरियल की कहानी इन दोनों मुख्य किरदारों के रोमांस के इर्द-गिर्द घूमती है और सैफ इन्हीं दोनों किरदारों को दर्शकों को इंट्रोड्यूस कराते हुए नजर आएंगे. बता दें कि सैफ ने सीरियल में एक सूत्रधार के तौर पर इस सीरियल की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि 'कहां हम कहां तुम' के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखने को लेकर अब सैफ अली खान की प्रतिक्रिया सामने आई है. अपने बयान में उन्होंने कहा, "मुझे इस बेहद अनूठे और रिलेटेबल शो से जुड़कर बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है. इस तेजरफ्तार ज़िंदगी में एक डिनर डेट प्लान करना भी काफी मुश्किल हो गया है. इस शो से मेरा जुड़ने का खास मकसद ये है कि मैं खुद को तुरंत इन किरदारों से जुड़ा हुआ महूसस कर पाया. महज काम में डूबे रहना अच्छी बात नहीं है. अपने प्रियजनों कर लिए वक्त निकालना भी बेहद जरूरी है और इसी तरह से जिंदगी को और खूबसूरत बनाया जा सकता है."
उल्लेखनीय है कि सैफ अली खान ने पिछले साल नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' के जरिए अपना वेब डेब्यू किया था, जिसमें उनके अभिनय की बहुत तारीफ हुई थी. 'सेक्रेड गेम्स' का अगला सीजन भी जल्द आनेवाला है. इसके अलावा, सैफ अली खान अजय देवगन की पीरियड फिल्म 'तानाजी' और जय सेवाक्रमणि की फिल्म 'जवानी जानेमन' में दिखाई देंगे.
गौरतलब है सैफ अली खान से पहले शाहरुख खान स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' की में एक सूत्रधार के रूप में दिखाई दिये थे.