Sakshi Tanwar Daughter: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. पर्दे पर उनकी उम्दा एक्टिंग का हर कोई दीवाना है, लेकिन रियल लाइफ में वह अपनी पर्सनल लाइफ को ग्लैमर वर्ल्ड की चमक से दूर रखना पसंद करती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने उस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने बिना शादी किए एक बच्ची को गोद लिया था.


साक्षी तंवर ने बेटी को लिया था गोद


साक्षी तंवर ने साल 2018 में एक बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने दित्या (Dityaa) रखा है. बच्ची को गोद लेते हुए साक्षी तंवर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फैमिली और दोस्तों के सपोर्ट से उन्होंने एक बच्ची को गोद लेने का फैसला किया, जो 9 महीने की होने वाली है. बेटी को गोद लेना उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा पल बताया था. साक्षी ने अपनी बेटी को गोद में लेते हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी.






साक्षी तंवर की बेटी हो गई है इतनी बड़ी


हाल ही में, साक्षी तंवर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बेटे रवि कपूर (Ravie Kapoor) के बर्थडे बैश में अपनी बेटी के साथ नजर आईं. उनकी बेटी अब काफी बड़ी हो गई हैं. उनकी लाडली दित्या लाल रंग की फ्रॉक में बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं, एक्ट्रेस ब्लैक कलर के सूट में नजर आईं. उन्होंने अपनी बच्ची के साथ पैपराजी को पोज दिए. मां-बेटी आपस में एक प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं, ये उनके वीडियो से साफ पता चलता है.






साक्षी ने अभी तक क्यों नहीं की शादी?


बता दें कि, साक्षी तंवर ने अभी तक शादी नहीं की है. एक्ट्रेस 50 साल की हो गई हैं. साल 2015 में उनका नाम समीर कोचर के साथ जुड़ा था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को खारिज कर खुद को सिंगल बताया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अभी तक इसलिए शादी नहीं की, क्योंकि उन्हें अभी तक उनके मन के मुताबिक पार्टनर नहीं मिला और वह खुद प्यार को तलाशने में यकीन नहीं रखती हैं.


साक्षी तंवर को ‘कहानी घर घर की’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से फेम मिला है. वह आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘दंगल’ में भी नजर आ चुकी हैं. वेब सीरीज ‘माई’ में भी उनका जबरदस्त रोल देखने को मिला था.


यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Mother Death: मां के निधन से टूटी राखी सावंत फूट-फूटकर रोईं, Salman Khan का नाम लेते हुए बोली ये बात