नई दिल्ली: टेलीविजन की दुनिया की मशहूर बहू और बॉलीवुड अभिनेत्री साक्षी तंवर ने अपने नाम के फर्जी फेसबुक अकाउंट से लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की मौत की अफवाह फैलाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि ये उनके लिए बहुत ही दुखद है कि कोई उनके नाम का इस तरह से ग़लत इस्तेमाल करे.


साक्षी तंवर ने एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें श्वेता के फोन कॉल से पता चला है कि उनके नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट से श्वेता की मौत की अफवाह फैलाई गई है. साक्षी ने कहा कि वो सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं और मीडिया को भी इस तरह रिपोर्ट करने से पहले जरूरी जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए.


आपको बता दें कि दो दिन पहले साक्षी तंवर के नाम से बने फर्जी फेसबुक अकाउंट से श्वेता तिवारी की मौत की खबर दी गई थी. याद रहे कि इससे पहले भी कई नामी हस्तियां सोशल मीडिया की अफवाहों से इस तरह का शिकार बन चुकी हैं.