Sakshi Tanwar से लेकर Kiran Karmarkar तक, अब क्या कर रही है Kahaani Ghar Ghar Kii की स्टार कास्ट, जानें
Kahaani Ghar Ghar Kii: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'कहानी घर-घर की' को लेकर हाल ही में खबर आई है कि नए सीजन के साथ जल्द ही ये शो वापसी करने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं पुराने कास्ट के बारे में...
![Sakshi Tanwar से लेकर Kiran Karmarkar तक, अब क्या कर रही है Kahaani Ghar Ghar Kii की स्टार कास्ट, जानें Sakshi Tanwar Kiran Kiran Karmarkar Anup Soni Ali Asgar Shweta Kawatra Rinku Dhawan Kiran Kahaani Ghar Ghar Kii Star Cast Sakshi Tanwar से लेकर Kiran Karmarkar तक, अब क्या कर रही है Kahaani Ghar Ghar Kii की स्टार कास्ट, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/0e1ca88235b7b18fe0c451acfb5ff2bb1659420597_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kahaani Ghar Ghar Kii Star Cast: स्टार प्लस (Star Plus) के सीरियल कहानी घर घर की (Kahaani Ghar Ghar Kii) को सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक माना जाता है. इस शो की यूनिक स्टोरी लाइन ने हर किसी को काफी आकर्षित किया. 8 साल तक इस शो ने चैनल पर अपना दबदबा बनाए रखा.
स्टार प्लस पर ये शो 16 अक्टूबर 2000 में ऑनएयर हुआ था और 9 अक्टूबर 2008 तक चला. ये शो एकता कपूर (Ekta Kapoor) की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना था. जिसमें साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) और किरण करमरकर ने अहम भूमिका निभाई थी. इस शो में पार्वती और ओम अग्रवाल की कहानी को दिखाया गया था. इस शो में साक्षी तंवर और किरण करमरकर के अलावा अली असगर (Ali Asgar), अनुप सोनी (Anup Soni), श्वेता क्वात्रा (Shweta Kawatra) और रिंकू धवन (Rinku Dhawan) अहम भूमिका में नजर आए थे.
साक्षी तंवर
कहानी घर-घर की में (Kahaani Ghar Ghar Kii) साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने पार्वती की लीड भूमिका निभाई थी. साक्षी की सादगी ने हर किसी का दिल जीत लिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान साक्षी ने कहा था कि इतना साल काम करने के बाद अब वो अपना वक्त अपनी बेटी के साथ स्पेंड करना चाहती हैं. साक्षी ने दित्या को साल 2018 में अडॉप्ट किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि अब वो अपनी बेटी को स्कूल छोड़ती हैं और उसे लेकर आती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि अब वो ऐसा काम करना पसंद करती हैं जिसके साथ अपनी बेटी और फैमली को भी टाइम दे सकें.
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: 'मार लेल माजा हचाक से' ने मचाया धमाल, Antra Singh Priyanka के नए गाने के बोल हैं बेमिसाल
किरण करमरकर (Kiran Karmarkar)
किरण करमरकर ने कहानी घर घर की में (Kahaani Ghar Ghar Kii) ओम अग्रवाल की भूमिका निभाई थी. हाल ही में एक्टर स्पाई बहू शो में नजर आए थे.
अनुप सोनी
कहानी घर-घर की में (Kahaani Ghar Ghar Kii) सुयश मेहरा की भूमिका निभाने वाले अनुप सोनी (Anup Soni) साल 2010 से क्राइम पेट्रोल शो को होस्ट कर रहे थे. हालांकि साल 2018 में उन्होंने इस शो को छोड़ दिया. क्योंकि वो टीवी और फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करना चाहते थे. हाल ही में अनुप सोना ज़ी 5 के शो सास बहू अचार प्राइवेट लीमिटेड में नजर आए थे.
अली असगर
कहानी घर घर की में (Kahaani Ghar Ghar Kii) कमल अग्रवाल की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले अली असगर (Ali Asgar) को काफी वक्त तक स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए देखा गया. फिलहाल अली असगर लाइमलाइट से दूर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में बात की थी. एक्टर ने कहा कि टीवी में उन्हें ऐसा कुछ ऑफर मिल नहीं रहा है जिस तरह का वो चाहते हैं. उन्हें कुछ कैमियो ऑफर हुए जिसके लिए उन्होंने ना बोल दिया.
श्वेता क्वात्रा
कहानी घर-घर की (Kahaani Ghar Ghar Kii) के अलावा श्वेता क्वात्रा (Shweta Kawatra)और भी कई शोज में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि वो साइकोलॉजी पढ़ रही हैं. साथ ही वो लोगों की काउसलिंग करती हैं, जो उन्हें सेटिस्फेक्शन देता है.
रिंकू धवन
कहानी घर घर की में (Kahaani Ghar Ghar Kii) रिंकू धवन (Rinku Dhawan) छाया की भूमिका में नजर आई थीं. इन दिनों वो अपनापन बदलते रिश्तों का बंधन में दिखाई दे रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो बालाजी के एक नए शो में भी नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:- Entertainment News Live Updates: दीया मिर्जा की भतीजी का एक्सीडेंट में हुआ निधन, कैटरीना कैफ बनेंगी 'कॉफी विद करण' का हिस्सा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)