मिशन मार्स पर बनी एकता कपूर की वेब सीरीज में साइटिस्ट का किरदार निभाएंगी साक्षी तंवर
'एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स' के ऊपर आधारित एकता कपूर की वेब सीरीज में साक्षी के अलावा मोना सिंह, निधि सिंह और पलोमी घोष मुख्य भूमिकाओं में हैं.
![मिशन मार्स पर बनी एकता कपूर की वेब सीरीज में साइटिस्ट का किरदार निभाएंगी साक्षी तंवर Sakshi Tanwar to play a scientist in Ekta Kapoor web series मिशन मार्स पर बनी एकता कपूर की वेब सीरीज में साइटिस्ट का किरदार निभाएंगी साक्षी तंवर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/08094212/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री साक्षी तंवर, 'कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सीरीज के लिए घर-घर में मशहूर हैं. उन्होंने अभिनेता राम कपूर के अपोजिट वेब सीरीज में भी एक्टिंग अब वह बहुत जल्द ही निर्माता एकता कपूर की आने वाली वेब सीरीज 'एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स' में एक वैज्ञानिक के किरदार को निभाते दिखेंगी.
ऑल्ट बालाजी का यह शो चार महिला वैज्ञानिकों के ऊपर आधारित होगा जो मंगल ग्रह पर जाने की भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मिशन का पूरा लेखा-जोखा तैयार करेंगी. इन चार महिला वैज्ञानिकों में से एक साक्षी भी होंगी जिनके किरदार का नाम नंदिता होगा.
साक्षी ने एक बयान में कहा, "एम.ओ.एम..' वेब सीरीज पूरी तरह से महिलाओं पर केन्द्रित है. मैं बेहद खुश हूं कि ऑल्ट बालाजी ने मुझे नंदिता हरिप्रसाद का रोल ऑफर किया जो कि आईएसए की एक वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं."
'एम.ओ.एम..' साक्षी के अलावा मोना सिंह, निधि सिंह और पलोमी घोष मुख्य भूमिकाओं में हैं.
पिछले दिनों 'कर ले तू भी मोहब्बत' की कामयाबी के बाद सीजन 2 में भी राम कपूर और साक्षी तवंर की मिठ्ठी नोक-झोंक देखने को मिली. ऑल्ट बालाजी की ओर से 'कर ले तू भी मोहब्बत 2' में भी पिछले सीजन की ही तरह इस सीजन में लोगों ने राम कपूर और साक्षी की खट्टी-मीठी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)