Tunisha Sharma के सुसाइड से बहुत गुस्सा हैं ‘सलाम वेंकी’ फेम Vishal Jethwa, बोले- ‘किसी चीज के लिए इतना ऑब्सेस नहीं होना चाहिए’
Vishal Jethwa Post On Tunisha Sharma: 'सलाम वेंकी' फेम एक्टर विशाल जेठवा ने दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के निधन पर दुख जाहिर किया है और लोगों से किसी चीज के लिए ऑब्सेस न होने की गुजारिश की है.
![Tunisha Sharma के सुसाइड से बहुत गुस्सा हैं ‘सलाम वेंकी’ फेम Vishal Jethwa, बोले- ‘किसी चीज के लिए इतना ऑब्सेस नहीं होना चाहिए’ Salaam Venky Actor Vishal Jethwa pens emotional note For Tunisha Sharma says not be obsessed with anything Tunisha Sharma के सुसाइड से बहुत गुस्सा हैं ‘सलाम वेंकी’ फेम Vishal Jethwa, बोले- ‘किसी चीज के लिए इतना ऑब्सेस नहीं होना चाहिए’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/68da5b67d119641b9ce53fe0cc669f1b1672364555322454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 24 दिसंबर 2022 को उन्होंने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस के सुसाइड से उनके परिवार, दोस्त और फैंस टूट गए हैं. एक्टर विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) ने भी तुनिषा की याद में एक इमोशनल नोट लिखा है, साथ ही लोगों से गुजारिश की है कि किसी को भी किसी चीज के लिए ऑब्सेस नहीं होना चाहिए.
तुनिषा के लिए विशाल ने लिखा इमोशनल नोट
विशाल जेठवा और तुनिषा बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों ने एक म्यूजिक एल्बम में भी साथ काम किया था. विशाल ने तुनिषा के साथ कई पुरानी तस्वीरें शेयर कर कहा कि वह बहुत गुस्सा हैं. उनका कहना है कि तुनिषा को यूं अपने प्यार करने वालों को यूं छोड़कर नहीं जाना चाहिए था. नोट में विशाल ने लिखा, “मेरे अंदर एक उम्मीद क्यों है कि तुम वापस आओगी? मैं बता दूं कि सिर्फ मैं नहीं बल्कि तुम्हारा परिवार और फैंस भी यही चाहते हैं. यह बहुत दर्दनाक और असहनीय है कि तुमने अपने परिवार और चाहने वालों को इतना दुख, शोक और सदमा देकर चली गई. हमें एक्सेप्ट करना पड़ेगा कि तुम चली गई हो और कभी नहीं लौटोगी.”
तुनिषा से विशाल को है नाराजगी
विशाल ने बताया कि वह बहुत गुस्से में हैं. उन्होंने लिखा, “क्या मैं कह सकता हूं कि मैं सिर्फ दुखी नहीं बल्कि बहुत ज्यादा गुस्से में भी हूं और तुमसे बहुत सारी शिकायतें और सवाल हैं? जैसे और लोगों के पास हैं. तुम्हारे साथ राधा-कृष्ण बनने का सपना अधूरा रह गया. प्योर लव, लंबी चैट्स और क्रेजी फैमिली टाइम्स के पलों को मैं हमेशा सजोंकर रखूंगा. मुझे नहीं पता था कि 4 दिन पहले जब हम मिले थे तो ये आपके साथ हमारी आखिरी मुलाकात होगी.”
View this post on Instagram
विशाल ने लोगों से की ये अपील
विशाल जेठवा ने लोगों से गुजारिश की कि वे कभी भी किसी के लिए ऑब्सेस न हों. एक्टर ने कहा, “सभी के लिए एक स्पेशल मैसेज- कभी भी किसी इंसान, सिचुएशन, मटेरियल प्रॉपर्टी, सपने या यहां तक कि अपने विचार को भी अपनी जिंदगी से ऊपर न रखें. कभी भी उस चीज के लिए ऑब्सेस न हों जो आपको बैचेन कर दे, जिसकी वजह से आप इतना बड़ा कदम उठा ले. जन्म से ज्यादा हमारे पास मरने के कई रास्ते हैं, लेकिन काश कोई ये नहीं चुनता.”
तुनिषा का टैटू देख ये बात कहना चाहते थे विशाल
विशाल जेठवा ने ये भ बताया कि तुनिषा शर्मा ने हाल ही में एक नया टैटू ‘सबसे ऊपर प्यार’ इंक कराया था. विशाल ने लिखा, “कुछ दिन पहले जब मैं तुनिषा से मिला, मैंने उसके हाथ में एक टैटू देखा, जिसमें लिखा- Love Above Everything (सबसे ऊपर प्यार). मैं कहना चाहता था कि तुम इसे Self Love Above Everything (सबसे ऊपर खुद से प्यार) से बदल क्यों नहीं लेती? मुझे पछतावा है कि मैंने ये नहीं कहा. तुम सभी के दिल में हमेशा रहोगी तुनिषा. सच में बहुत जल्दी चली गई.”
यह भी पढ़ें- आखिर कहां से ग्रेजुएट हैं Kota Factory के 'जीतू भैया', जाने एक्टर की एजुकेशन के बारे में सब कुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)