पत्नी Kajol की गैर-मौजूदगी में घर पर ये काम करते हैं Ajay Devgn, ‘सलाम वेंकी’ एक्ट्रेस ने किया खुलासा
The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का प्रमोशन करने पहुंचीं काजोल देवगन ने पति अजय देवगन के बारे में एक खुलासा किया है.
![पत्नी Kajol की गैर-मौजूदगी में घर पर ये काम करते हैं Ajay Devgn, ‘सलाम वेंकी’ एक्ट्रेस ने किया खुलासा Salaam Venky Actress Kajol Revealed What Ajay Devgn does at home in absence of her पत्नी Kajol की गैर-मौजूदगी में घर पर ये काम करते हैं Ajay Devgn, ‘सलाम वेंकी’ एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/61ae9ee78973647570b278ac6d5c9e4e1670213765975454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajol Devgan On Husband Ajay Devgn: काजोल और अजय देवगन बी-टाउन के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं. अलग-अलग नेचर में होने के बावजूद उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है. दोनों एक-दूसरे को फुल सपोर्ट करते हैं, चाहे वह प्रोफेशनल हो या फिर पर्सनल. इन दिनों काजोल अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच एक रिएलिटी शो में उन्होंने अपने पति अजय देवगन के बारे में एक बात कही है.
दरअसल, काजोल देवगन ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) के स्टार्स विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) और रेवती (Revathi) के साथ फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे. फिल्म का प्रमोशन करने के बीच काजोल ने अपने पति अजय देवगन के बारे में भी बात की. जब कपिल ने उनसे पूछा कि, क्या वह अपने पति के साथ किसी फिल्म को डायरेक्ट करने के बारे में सोच रही हैं, तो एक्ट्रेस ने इससे साफ इनकार कर दिया.
घर पर ये काम करते हैं अजय देवगन
बाद में कपिल शर्मा काजोल से पूछते हैं कि, उनके लिए काम और बच्चों को संभालने में से कौन सी चीज सबसे कठिन है. एक्ट्रेस तुरंत जवाब देते हुए कहती हैं कि, बच्चों को संभालना ज्यादा मुश्किल है. काजोल ने ये भी कहा कि, जब भी वह घर से काम के लिए निकलती हैं तो उन्हें महसूस होता है कि, वह प्ले करने के लिए जा रही हैं और अब वह फ्री हैं. काजोल ने बताया कि, जब भी अजय देवगन घर पर नहीं रहते हैं तो वह घर पर रहकर बच्चों को संभालती हैं. वहीं, जब वह काम पर जाती हैं तो अजय घर पर रहते हैं और बच्चों को संभालते हैं.
View this post on Instagram
अच्छे कुक हैं अजय देवगन
इससे पहले काजोल ने ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में खुलासा किया था कि, अजय देवगन सबसे अच्छे कुक हैं. उनके हाथों में जादू है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि, उन्हें अजय के हाथों की बनी खिचड़ी बहुत पसंद है. वह सालों से कुकिंग कर रहे हैं और अपनी पत्नी को उनकी पसंदीदा डिश बनाकर खिलाते रहते हैं.
बता दें, अजय देवगन और काजोल की शादी को 23 साल हो गए हैं. 4 सालों की डेटिंग के बाद कपल ने 24 फरवरी 1999 को गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. शादी के बाद कपल को दो बच्चे न्यासा देवगन और युग देवगन हुए.
यह भी पढ़ें- ‘काला टीका’ फेम रोहन गंडोत्रा Bigg Boss 16 में लेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री! बोले- 6 साल से मिल रहा था ऑफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)