Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs Promo: टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर रिएलिटी शोज में से एक ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ शुरू होते ही लोगों का पसंदीदा शो बन गया है. 15 अक्टूबर 2022 को इसके नए सीजन की शुरुआत हुई थी. नीति मोहन (Neeti Mohan), अनु मलिक (Anu Malik) और शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) शो को जज कर रहे हैं, जबकि भारती सिंह (Bharti Singh) इसे होस्ट कर रही हैं. शो में आए दिन सेलिब्रिटीज भी नजर आ रहे हैं. जल्द ही शो में काजोल भी दिखाई देंगी.


‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs) में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) का प्रमोशन करती नजर आएंगी. उनके साथ एक्टर विशाल जेथवा (Vishal Jethwa) दिखाई देंगे. जी टीवी ने इसका लेटेस्ट प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में काजोल को अपने पति अजय देवगन (Ajay Devgn) की तारीफ करते हुए देखा गया.


काजोल ने अजय देवगन को बताया बेस्ट कुक


वीडियो में जब भारती सिंह काजोल से कहती हैं कि, हमने सुना है कि अजव देवगन सर बहुत अच्छा खाना बनाते हैं. इस पर काजोल सहमति दिखाती हैं और कहती हैं, “जी बिल्कुल, जैसे कहते हैं ना कुछ लोगों के हाथों में स्वाद होता है, वह इस तरह के कुक हैं. ज्यादातर उनकी खिचड़ी बहुत अच्छी होती है. मुझे वह बहुत पसंद है.” जब भारती ने पूछा कि, क्या वह घी वगैरह डालकर बनाते हैं. इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि, वह कभी बताते नहीं हैं. वह किचन का दरवाजा बंद करके खाना बनाते हैं.






भारती मजाक में कहती हैं कि, उन्हें किचन में कैमरा लगाना चाहिए. क्या पता अजय सर खाना ऑर्डर करके मंगवाते हों. इस पर काजोल ने कहा, “लेकिन 20 साल से वही खाना आ रहा है, सेम रेस्तरां से.” उनकी बात पर सभी सहमति दिखाते हैं और कहते हैं कि, वाकई अजय देवगन अच्छा खाना बनाते होंगे. बता दें कि, काजोल कई बार कह चुकी हैं कि, उन्हें बिल्कुल भी खाना बनाना नहीं आता है.


यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10: शाहरुख बने गशमीर महाजनी ने काजोल संग रिक्रिएट किया रोमांटिक सीन, फैंस बोले- SRK शॉक हो गए होंगे...