मशहूर रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 10वें सीजन के विजेता का नाम सामने आ गया है. बीती रात हुए ग्रेंड फिनाले में शो के कंटेस्टेंट्स सलमान अली ने विजेता का खिताब जीता. सलमान अली को विजेता बनने पर ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का इनाम भी मिला. ग्रेंड फिनाले के लिए शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ पहुंते थे. इन फिल्मी सितारों ने विजेता के नाम की घोषणा करने के साथ ही अपनी फिल्म 'जीरो' का प्रमोशन भी किया.
सोनी टीवी के लिए इंडियन आइडल का 10वां सीजन काफी शानदार साबित हुआ है. सोना टीवी का यह इकलौता शो था जो पिछले लंबे वक्त में रेटिंग्स में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हो पाया. इस सीजन की शुरुआत से ही सलमान खान को एक मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था, क्योंकि उन्होंने अपनी बेहतरीन गायकी से बाकि कंटेस्टेंट्स को काफी पीछे छोड़ दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान अली को ग्रेंड फिनाले में करीब 2 करोड़ वोट मिले, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. बता दें कि सलमान अली हरियाणा के मेवात जिले से आते हैं.
इस सीजन में नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी और जावेद अली जज कर रहे थे. इनके अलावा फिनाले में नेहा की बहन और जानी मानी गायिका सोनू कक्कड़ भी नजर आईं. सलमान के अलावा नितिन कुमार, अंकुश भारद्वाज, नीलांजना रे और विभोर परासर ने ग्रेंड फिनाले में जगह बनाने में कामयाब हुए थे.