Salman Khan Co-Star Daisy Shah: डेजी शाह ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की छत्रछाया में की थी. फिल्म 'जय हो' में एक्ट्रेस को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला था. इससे पहले डेजी शाह कोरियोग्राफर थीं और फिल्मों में डांस सिखाने का काम करती थीं. डेजी पर सलमान की नजर पड़ी और उनके वारे न्यारे हो गए. इसके बाद डेजी को सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में रोमांस करते देखा गया. 


जब हिट हुआ था सलमान-डेजी की फिल्म का ये गाना
इस फिल्म का एक गाना उस वक्त काफी पॉपुलर हुआ था- तेरे नैना बड़े कातिल मार ही डालेंगे. तो वहीं फिल्म में उन्हें उनका डांसिंग टैलेंट दिखाने का भी पूरा मौका मिला था. सलमान ने डेजी के लिए फिल्म में एक लंबा चौड़ा डांस पीस का म्यूजिक भी रखवाया था जिसमें एक्ट्रेस ने अपना लाजवाब परफॉर्मेंस भी दिया था. 


साउथ की फिल्म में भी काम कर चुकी हैं डेजी शाह
1984 में मुंबई में जन्मीं डेजी शाह करिअर की शुरुआत में साल 2010 में बनी एक तमिल-फ़िल्म वन्दे माथरम में नजर आई थीं. फिर डेजी जय हो में पिंकी के किरदार में नजर आईं.इसके बाद डेज़ी शाह ने साल 2015 में हेट स्टोरी 3 में काम किया. तो वहीं डेजी ने फिल्म रेस 3 में भी काम किया. एक्ट्रेस ने फिल्मों में जितना भी काम किया उनमें किसी भी कैरेक्टर से एक्ट्रेस पॉपुलर नहीं हो पाईं. 






बॉलीवुड में नहीं बनी बात, तो टीवी की तरफ किया रुख?
बॉलीवुड में फिल्में करने के बाद अब डेजी शाह ने अपने करियर को नया मोड़ देने का फैसला किया. डेजी ने फैसला किया कि वे अब टीवी का रुख करेंगी. ऐसे में अब डेजी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी  के सीजन 13 में नजर आने वाली हैं.


जल्द ही खतरों के खिलाड़ी शो शुरू होने जा रहा है. ऐसे में डेजी शाह समेत इस शो के सभी कंटेस्टेंट साउथ अफ्रीका के केप टाउन जा पहुंचे हैं. इतना ही नहीं शो का पहला स्टंट टास्क भी शूट हो चुका है. डेजी शाह ने टीवी का नामी रिएलिटी स्टंट शो साइन किया है ऐसे में कयास लग रहे हैं कि आने वाले दिनों में एक्ट्रेस सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस के नए सीजन में भी नजर आ सकती हैं. फिलहाल खतरों के खिलाड़ी 13 में डेजी शाह कैसा परफॉर्म करेंगी, ये देखना दिलचस्प होगा.


ये भी पढ़ें : Bhabi Ji Ghar Par Hai: जब घर पर हुई थी पिता की मौत, भाबी जी के सेट पर कॉमेडी करने की कोशिशें कर रहे थे रोहिताश गौर, एक्टर का छलका दर्द