Bigg Boss 18: युजवेंद्र और श्रेयस एक साथ 'ढिंका चिका' करते दिखे, सलमान खान ने अय्यर को बताया- 'आप हैं कैप्टन', 'वीकेंड का वार' में क्या रहा खास
Bigg Bos 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 के 12 जनवरी के एपीसोड में एक बड़ा ऐलान सलमान खान करते दिखे. ये ऐलान श्रेयस अय्यर से जुड़ा हुआ था.
Bigg Bos 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 में आज यानी 12 जनवरी का एपीसोड खास रहा क्योंकि इस बार पंजाब किंग्स के तीन बड़े नाम युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह आए. इन लोगों के साथ सलमान खान ने खूब मस्ती भी की और एक बड़ा ऐलान भी कर दिया. घरवालों को भी खूब क्रिकेट खेलते देखा गया.
सलमान ने मस्ती मस्ती में एक टास्क भी दिया. सवाल का जवाब ने देने पाने पर कंटेस्टेंट को ट्रेडमिल पर दौड़ना भी पड़ा. तो चलिए जानते हैं कि इस बार के बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार एपीसोड में क्या-क्या खास रहा.
सबसे खास रही युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर की एंट्री
इस शो में हंसी मजाक और सवाल-जवाब के बीच स्टेज पर श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह की एंट्री होती है. तीनों ही प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. सलमान ने पहले तो तीनों से मजेदार सवाल पूछे जैसे सबसे ज्यादा पार्टी कौन करता है और कौन डांस करता है. युजवेंद्र, शशांक और श्रेयस अय्यर तीनों सलमान के साथ ढिंका चिका पर डांस करके डांस फ्लोर पर आग भी लगाते दिखे.
इस बीच सलमान खान ने पंजाब किंग्स की ओर से एक बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने श्रेयस अय्यर को जर्सी देते हुए बताया कि उन्हें टीम का कैप्टन चुना गया है.
View this post on Instagram
और क्या-क्या हुआ बिग बॉस में इस बार?
इस बार कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने कॉमेडी का फुल डोज दिया दर्शकों को. उन्होंने एंट्री लेते ही सलमान के सामने ही एक दूसरे का मजाक बनाना शुरू कर दिया. इसके अलावा दोनों ने घरवालों से मजेदार टास्क भी करवाए.
कब होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले?
बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी रात 9 बजे से शुरू होगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार इस ट्रॉफी का हकदार कौन बनेगा. रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर जैसे कई नाम इसकी रेस में हैं.