'भेड़िया' बने वरुण धवन से Salman Khan ने कर दी ऐसी डिमांड, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Varun Dhawan-Salman Khan Bigg Boss 16: सलमान खान अपने शो बिग बॉस में आने वाले मेहमानों के साथ जमकर मस्ती करते हैं. भेड़िया प्रमोशन के बीच वरुण धवन से सलमान ने अजब-गजब ख्वाहिश बता दी.
Varun Dhawan-Salman Khan Bigg Boss 16: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया का प्रमोशन करने में जुटे हैं. इसके लिए एक्टर सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 16 में पहुंचे थे. साथ में फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन भी थीं. यहां वरुण धवन ने शो होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज पर जमकर मस्ती की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बिग बॉस में होगा डबल धमाल
दरअसल, शनिवार को वरुण धवन, कृति सनोन के साथ 'भेड़िया' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 16 के सेट पर पहुंचे थे. इस एपिसोड का मजेदार प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें वरुण और सलमान खान ने मंच पर पर खूब मस्ती की. सबसे पहले तो वीडियो में सलमान खान, कृति और वरुण तीनों भेड़ियों की तरह गुर्राते हुए नजर आ रहे हैं, इसके बाद कृति ने सलमान को बताया कि फिल्म में भेड़िया वरुण के करेक्टर के चरित्र को बम (Bum) काट लेता है.
सलमान ने वरुण से की अजब-गजब डिमांड
इतना सुनते ही सलमान हंसने लगते हैं फिर वरुण, सलमान से कहते हैं कि वह उनके बप पर नहीं, बल्कि हाथ पर काटेंगे, लेकिन सलमान खान यहां वरुण की टांग खींचने लगते हैं और उनसे कहते हैं, "नहीं, काटना है तो बम पे काट, भेड़िया जहां काटा है वही काटेगा तू." सलमान खान की बात सुनकर वरुण और कृति सेनन ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
25 को रिलीज हो रही है 'भेड़िया'
बिग बॉस के मंच पर सलमान खान, वरुण धवन के साथ 'भेड़िया' के गाने 'ठुमकेश्वरी' पर डांस करते नजर आएंगे. वरुण और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. भेड़िया में वरुण धवन की को-स्टार और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी कैमियो रोल में नजर आएंगी. फिल्म में दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें- 'भाई बने भेड़िया' Varun ने सलमान खान की फनी वीडियो की शेयर, फैंस बोले- 'टाइगर कभी भेड़िया नहीं बन सकता'