बिग बॉस बने सलमान खान, इन कंटेस्टेंट्स को देंगे तगड़ा झटका
Bigg Boss 12: सलमान खान के बिग बॉस बनने के बाद सभी घरवालों को एक दिन के लिए उनके आदेश का पालन करना होगा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज का वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. आज के लिए एपिसोड में सबसे बड़ा ट्विस्ट उस वक्त देखने को मिलेगा जब बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान खुद घरावालों के सामने एक दिन के लिए बिग बॉस बन जाएंगे. इतना ही नहीं सलमान खान ने बिग बॉस बनने के बाद घरवालों को झटके देने की पूरी तैयारी कर ली.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में सलमान खान बिग बॉस की भूमिका में दिख रहे हैं. बिग बॉस बनने के बाद सलमान खान ने सबसे पहले शिवाषीश को निशाने पर लिया और उन्हें सभी घरवालों के सामने नागिन डांस करने का आदेश दिया. हालांकि शिवाषीश ने भी सलमान खान की इस बात को मानते हुए घरवालों को जमकर एंटरटेन किया है.
#WeekendKaVaar mein ek din ke liye bane hai @BeingSalmanKhan #BiggBoss! Kya gharwale kar payenge unke diye gaye anokhe tasks? Dekhiye aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/7mzgxyk87I
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 11, 2018
मेकअप की वजह से चर्चा में रहने वाली जसलीन भी सलमान खान के निशाने पर आने वाले हैं. सलमान खान आज जसलीन को आदेश देंगे कि वो अपना सारा मेकअप का सामना स्टोर रूम में जाकर रख दे. अब देखना दिलचस्प होगा कि जसलीन सलमान खान की इस बात को मानती है या नहीं.
Bigg Boss 12: दोस्त बने दुश्मन, सुल्तानी अखाड़ा में इस कंटेस्टेंट को मिली जीत
वैसे आज के एपिसोड में सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट प्रीति जिंटा लेकर आएंगी. प्रीति जिंटा आज सभी घरवालों से एक टास्क परफॉर्म करवाने वाली हैं. इस टास्क में विजेता बनने वाले कंटेस्टेंट को इम्यूनिटी पावर मिलेगी जो उसे एक बार इविक्शन से बचाने में मदद करेगी.