'बिग बॉस 12' पूरी तरह से 16 सितंबर को अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है. इस बार शो के निर्माताओं ने जिंदगी के अलग-अलग क्षेत्रों - वाइल्ड, मॉडल, पॉर्न स्टार्स, ट्रांसजेंडर, सेक्स एडिक्ट, रियलिटी टीवी कंटेस्टेंट और गांव से ताल्लुक रखने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को कंटेस्टेंट के तौर पर लाने जा रहे हैं. बिग बॉस 11 की सुपर सफलता के बाद शो के निर्माता अपने 12वें सीजन को सफल को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.


ऐसी खबरें हैं कि सुपरस्टार सलमान खान शो के प्रोमो को शूट करना शुरू कर चुके हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर आई एक तस्वीर में सलमान खान नजर आ रहे हैं. उनके पीछे 80 के दशक की बेहतरीन फिल्मों के पोस्टर नजर आ रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि शो के प्रोमो में फिल्मी कलाकारों को ट्रिब्यूट दिया जाएगा.





बता दें सीजन 12 में नए थीम के साथ कई अहम बदलाव भी किए जा रहे हैं. 'बिग बॉस 12' में ऐसा पहली बार होगा जब इसमें हिस्सा ले रहे कंटेस्टेंट्स जोड़ियों के रूप में नज़र आएंगे.



बिग बॉस के ऑफिशियल हैंडल पर नए लोगो की तस्वीर को शेयर किया गया है. फेसबुक पर बिग बॉस के ऑफिशियल हैंडल की प्रोफाइल पिक को बदला गया है. नए लोगो को ब्लू और ओरेंज कलर से बनाया गया है. इन कलर से हिंट मिलता है कि बिग बॉस के मेकर्स आग और पानी की तरफ इशारा करने चाहते हैं.