बिग बॉस 14वें सीजन को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है. जबसे इस सीजन का प्रोमो आया है लोग इसके ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों के बीच इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट है. मेकर्स इस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए टीवी के कई पॉपुलर स्टार्स से संपर्क कर चुके हैं. कहा जा रहा है कि बिग बॉस 14 में निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, विवियन डीसेना, अकाक्षा पुरी, नैना सिंह सहित कई लोग बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो सकते हैं.


बिग बॉस 14 के प्रोमो आने के बाद कहा जा रहा था कि ये रियलिटी शो 5 सितंबर से ऑनएयर होगा. लेकिन अब इसके प्रसारण के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. इस बदलाव का कारण मुंबई में होने वाली तेज बारिश है. भारी बारिश की वजह से बिग बॉस के सेट का रिपेयर वर्क प्रभावित हुआ है और कंटेस्टेंट के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है.


बारिश की वजह से सेट के रिपेयर वर्क में देरी


एक सूत्र ने पिंकविला को बताया,"'चैनल और मेकर्स शो क एक महीने आगे स्थगित करना चाहते हैं क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मुंबई में हुई भारी बारिश की वजह शो का सेट बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश की वजह से रिपेयर वर्क में देरी हो रही है और कंटेस्टेंट के लिए सेट तैयार नहीं हुआ है. सभी चीजों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रियलिटी शो को अक्टूबर तक स्थगित किया जा रहा है."


4 अक्टूबर से ऑनएयर


हालांकि शो को लेकर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. सूत्र का कहना है कि मेकर्स 4 अक्टूबर 2020 से शो को लाइव करने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं, शो में उन्ही लोगों को कंटेंस्टेंट बनाया जा रहा है, जिनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसके अलावा में शो में शामिल होने से पहले कंटेस्टेंट को15 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा.


कंगना रनौत ने किया था सुशांत सिंह और इरफान खान के साथ काम करने से मना, सामने आई ये वजह