Bigg Boss 16 Shukrvaar ka vaar Episode: बिग बॉस दिन पर दिन काफी धमाकेदार होते जा रहा है. घर में चल रही लड़ाइयां अब घरवालों तक आ पहुंची हैं. बीते दिनों आपने देखा होगा कि सुम्बुल, टीना और शालीन के बीच चल रहा लव ट्रायंगल सुम्बुल के पिता को काफी खटक रहा था. अपनी बेटी की तरफदारी में सुम्बुल के पिता टीना और शालीन पर लगातार कई गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे थे. रोजाना सोशल मीडिया पर चल रही बहस के चलते सलमान खान (Salman Khan) ने इस शुक्रवार के वार में तीनों के माता-पिता को शो में आने का मौका दिया और अपने सामने बिठा कर इस मुद्दे पर डिस्कशन करना शुरू किया.


हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सुम्बुल के पिता बार-बार सुम्बुल को छोटी बच्ची- छोटी बच्ची कहकर उनकी गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में टीना की मां ने उनके इस पॉइंट को पकड़ते हुए उनसे यह कह डाला कि अगर आपकी बेटी इतनी ही छोटी है तो उसको स्कूल भेजते, बिग बॉस में क्यों भेजा... साथ ही इस प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि सलमान खान ने सुम्बुल के पिता को कहा की- आपको लगता है कि आपकी बेटी के साथ इस शो में काफी जुल्म हो रहा है. इसलिए आपने हॉस्पिटल का बहाना लेकर अपनी बेटी से बात की कोशिश की.






शुक्रवार के वार में शालीन, टीना और सुम्बुल के माता-पिता तो एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे ही, साथ ही सलमान खान भी प्रियंका सिंह के डबल स्टैंडर्ड्स को देख उनकी क्लास लगाएंगे. दरअसल घर में बीते हफ्ते अर्चना गौतम की जितनी भी लड़ाइयां हुई है प्रियंका सिंह ने आखिरी वक्त पर अर्चना का साथ छोड़ा है. इसी मुद्दे को उठाते हुए सलमान खान प्रियंका से उनके इन डबल स्टैंडर्ड्स पर बात करेंगे.






यह भी पढ़ें- 'एक विदेशी से राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें', अक्षय कुमार को किसने सुनाई खरी-खोटी