BB OTT2: जानिए कौन हैं एल्विश यादव? ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कर सकते हैं वाइल्ड कार्ड एंट्री!
BB OTT2: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के एक्सटेंशन की खबरों के साथ ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. फिलहाल यूट्यूबर एल्विश यादव के बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री करने के रुमर्स हैं.
![BB OTT2: जानिए कौन हैं एल्विश यादव? ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कर सकते हैं वाइल्ड कार्ड एंट्री! Salman Khan Bigg Boss OTT 2 YouTuber Elvish Yadav to get wild card entry in house know about him BB OTT2: जानिए कौन हैं एल्विश यादव? ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कर सकते हैं वाइल्ड कार्ड एंट्री!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/ce0a34ec1f753aa41f5e625a1bbbe68e1689134705958209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BB OTT2: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ ऑडियंस का फेवरेट बना हुआ है. सलमान खान का ये शो दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दे रहा है. घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स भी शो को इंटरेस्टिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इन सबके बीच मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को दो हफ्ते के लिए एक्सटेंड भी कर दिया है. वहीं अब वाइल्ड कार्ड को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. चलिए जानते हैं ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कौन वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाला है.
इस यूट्यूबर की होगी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री?
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर पलक पुरसवानी और पुनीत सुपरस्टार के नाम की खूब चर्चा हो रही है. वहीं एक यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि एल्विश ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हो सकते हैं. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
एल्विश यादव कौन हैं?
एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर हैं जो शार्ट फिल्में बनाते. एल्विश के दो चैनल हैं एक 'एल्विश यादव व्लॉग्स' और 'एलविश यादव' के नाम से. वे हाई-एंड कारों पर फोकस्ड वीडियो बनाते हैं. उनके दोनों चैनलों पर 4.7 मिलियन और 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. एक चैनल पर वे अपने वीडियो शेयर करते हैं जबकि दूसरे चैनल का इस्तेमाल वे अपने फैंस के साथ अपने डेली अपडेट शेयर करने के लिए करते हैं. 25 साल के एल्विश अपना नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन 'एलविश यादव फाउंडेशन' भी चलाते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल के अनुसार, वह 'सिस्टम क्लोदिंग' के फाउंडर भी हैं.
View this post on Instagram
गुरुग्राम के रहने वाले हैं एल्विश यादव
एल्विश गुरुग्राम के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी एजुकेशन एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से हासिल की है. उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएशन किया है. एल्विश ने साल 2016 में यूट्यूबिंग शुरू की थी और उन्हें जल्द ही फैंस से अमेजिंग रिस्पॉन्स मिलने लगा था. वह अपने वीडियो में हरियाणवी लहजे के लिए पॉपुलर हुए फरवरी 2018 तक उनके यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए थे और 2019 तक उनके चैनल पर 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए थे.
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जियो सिनेमा और वूट पर टेलीकास्ट होता है. इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. फिलहाल फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री कौन होगा.
ये भी पढ़ें:-Jawan का ट्रेलर देखकर ही शाहरुख की फिल्म के दीवाने हुए सलमान ख़ान, बोले- 'मैं तो पक्का पहले ही दिन देखने जाऊंगा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)