टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 को 5 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. शो को आगे बढ़ाने के साथ ही अटकलें लगने लगी थी की सलमान बढ़े हुए समय में शो को होस्ट नहीं करेंगे. शो के पांच हफ्तों की शूटिंग सलमान की जगह पर फराह खान करेंगी. वहीं इन सब के बीच सलमान ने प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में मुंबई मिरर वेबसाइट से बात करते हुए सलमान खान ने कहा, " मेरा एक हिस्सा इसे छोड़ना चाहता है और दूसरा इसे अपने पास रखना चाहता है और साथ ही साथ दूसरा हिस्सा उस हिस्से पर हावी हो रहा है जो इसे छोड़ना चाहता है."
सलमान खान ने रियलिटी शो 'बिग बॉस' के तेरह में से दस सीजन की मेजबानी करने के अनुभव को भी साझा किया है. सलमान खान ने कहा, "यह तनावपूर्ण है, लेकिन मैंने इससे काफी कुछ सीखा है. इससे मुझे जानने को मिला कि हमारा देश किस ओर जा रहा है. हमारे देश में नैतिक मूल्यों, आर्दशों, नैतिक संकोच और सिद्धांतों की क्या स्थिति है."
दरअसल, बीते 'वीकेंड का वार' में शो के आगे बढ़ाने के फैसले पर घरवालों की प्रतिक्रिया पूछी गई थी. जिस पर सलमान ने कहा था कि 'अब मैं इस शो को शायद ही आगे होस्ट करूं.' जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि फराह खान इस शो को सलमान के बाद होस्ट करेंगी.
Mardaani 2 Review: कैसी है Rani mukerji की फिल्म? क्यों आज के दिन से डरता है Bollywood?