'भाईजान की बदौलत मेरी मां तीन साल और जिंदा रहीं’, Rakhi Sawant के भाई राकेश ने Salman Khan के लिए कही ये बात
Salman Khan Called Rakhi Sawant: 'बिग बॉस' फेम राखी सावंत की मां का 28 जनवरी 2023 को निधन हो गया था. मां के निधन के बाद सलमान खान ने राखी सावंत को कॉल कर शोक जताया. राखी के भाई ने इस बारे में बात की.
!['भाईजान की बदौलत मेरी मां तीन साल और जिंदा रहीं’, Rakhi Sawant के भाई राकेश ने Salman Khan के लिए कही ये बात Salman Khan called Rakhi Sawant for giving his condolence to late mother Rakesh Sawant reveals 'भाईजान की बदौलत मेरी मां तीन साल और जिंदा रहीं’, Rakhi Sawant के भाई राकेश ने Salman Khan के लिए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/3473c31cd0232deac0d1c6fb860c22bd1675043421448454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Called Rakhi Sawant: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का निधन हो गया है. इस वक्त राखी अपनी मां को खोने के गम में डूबी हुई हैं. इस दौरान बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने राखी सावंत को सांत्वना दिया था. यहां तक कि सलमान खान ने भी राखी सावंत को कॉल किया और मां के जाने पर शोक जताया. राखी के भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) ने इस बात का खुलासा किया है.
राखी सावंत के भाई (Rakhi Sawant Brother) ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि बीमारी की वजह से उनकी मां काफी दर्द में थी. कैंसर किडनी और लंग्स फैल गया था, जिसकी वजह से मल्टी ऑर्गन्स फेल हो गए थे. उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था और फिर निधन की रात उन्हें हार्ट अटैक भी आया था. राखी और उनके भाई राकेश को मां का दर्द देखा नहीं जा रहा था. उन्हें लगता है कि काफी दर्द के बाद आखिरकार उनकी मां अब सुकून में होंगी.
सलमान खान ने की थी राखी को कॉल
राखी सावंत के भाई ने ये भी बताया कि सलमान खान ने राखी को कॉल किया था. राकेश ने कहा, “इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों ने हमें कॉल किया और शोक जताया. सलमान भाई ने भी फोन कर राखी से बात की. मां और राखी की मदद करने वाले सभी लोग हमारे पास पहुंच गए थे. खासकर सलमान सर, भाई की बदौलत मेरी मां तीन साल और जिंदा रही, क्योंकि उन्होंने उनका ऑपरेशन कराया और सारा खर्च उठाया. पिछली बार उन्होंने हमारी मां को वापस ला दिया था. उन्होंने राखी को फोन किया. बिग बॉस (Bigg Boss) के मेकर्स से लेकर हर कोई उनके जाने पर शोक जता रहा है, क्योंकि मां ने भी फिल्मों में काम किया है, जिसमें राकेश खन्ना सर थे. इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें प्यार दे रहा है.”
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)