बिग बॉस 12: क्या सलमान खान ने की है अनूप जलोटा की बेइज्जती? ये वीडियो हुआ वायरल
बिग बॉस 12: वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को अपने पालतू डॉगी के निधन के बारे में जानकारी दी थी.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में सोमवार को इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों की पूरे हफ्ते की हरकतों का हिसाब लिया. इसके साथ ही सलमान खान ने इविक्शन का एलान करते हुए बताया कि सौरभ पटेल के घर के बाहर होने के बाद बिग बॉस के घर में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी.
वीकेंड का वार एपिसोड खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो वीकेंड का वार एपिसोड का ही है. इस वीडियो में सलमान खान ने अपने पालतू डॉग की तुलना अनूप जलोटा, जसलीन और दीपक की गायकी से की थी.
बिग बॉस 12: जसलीन से दोस्ती करना चाहते हैं श्रीसंत, गिफ्ट की बेहद खास चीज
ये तुलना करने से पहले सलमान खान ने घरवालों को जानकारी दी थी कि उनके पालतू कुत्ते का निधन हो गया है और वह इस वजह से काफी दुखी हैं. लेकिन वीडियो में सलमान खान ने उसकी तुलना अनूप जलोटा की गायकी से की है वह बात उन्हें बुरी लग सकती है.
बता दें कि इस शो में अनूप जलोटा उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब बिग बॉस के घर में उन्होंने अपने से उम्र में 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन के साथ एंट्री की. वैसे अनूप जलोटा ने अपनी गायकी के बदौलत काफी शोहरत हासिल की है. अनूप जलोटा को साल 2012 में भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान दिया था.