दिवंगत टीवी अभिनेता कवि कुमार आज़ाद यानि 'डॉ हाथी' की आठ साल पहले सर्जरी हुई थी. सेट पर अचानक से गिर जाने की बाद कवि को डॉ मुफ्फी लकड़ा वाला के अंडर में लाया गया. एक मेजर ऑपरेशन के बाद टीवी अभिनेता के शरीर का वजन 265 किलो से 140 किलो कम हो गया. इस तरह कवि कुमार आज़ाद को एक नई जिंदगी मिली थी.


स्पॉटब्वॉयE ने अपने एक खबर में इस बात की पुष्टि की है कि सर्जरी के दौरान कवि कुमार आज़ाद का जो हॉस्पिटल का खर्चा था उसे बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने उठाया था!



डॉ मुफ्फी ने कवि की सर्जरी मुफ्त में की. खबर में ऐसा बताया गया कि सलमान की तरफ से ओटी और रूम चार्ज के साथ डॉ हाथी के इलाज के लिए जरूरी दवाइयों को खरीदने में मदद दिया गया था. गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जाने वाले सलमान खान डॉ मुफ्फी के साथ मिलकर काम करते हैं ---- और डॉ हाथी जैसे कई अन्य लोग होंगे जो इस संगठन से लाभान्वित हुए हैं.



'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में 'डॉक्टर हाथी' का किरदार निभाने वाले कवि कुमार के निधन से पूरी एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री सदमे में आ गई है. 'डॉक्टर हंसराज हाथी' का 9 जून को हॉर्ट अटैक होने से निधन हो गया था. ये खबर सामने आते ही शो सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शूटिंग को कैंसिल कर दिया था.


अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने पूरी कास्ट की तरफ से डॉक्टर हाथी को श्रद्धांजलि दी है. डॉक्टर हाथी को श्रद्धांजलि देने के लिए असित मोदी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कवि कुमार की जिंदादिली के बारे में बताया है.


बता दें कि 9 जुलाई को कवि कुमार ने शो के प्रोड्यूसर को फोन करके कहा था कि उनकी तबियत खराब है और वह शो की शूटिंग के लिए नहीं आ पाएंगे. पर उसी दिन हॉस्पिटल ले जाने के बाद कवि कुमार का निधन हो गया.