Bigg Boss 16 की शूटिंग के लिए Galaxy अपार्टमेंट से दूर इस आलीशान महल में रहते हैं सलमान खान, हर सुविधा से लैस है मेंशन, देखें वीडियो
Salman Khan New Bigg Boss House: क्या आप जानते हैं कि, सलमान खान को बिग बॉस की तरफ से एक आलीशान बंगला मिला है, जहां वह शूटिंग के दौरान रहते हैं. आइए आपको इसका वर्चुअल टूर करवाते हैं.
![Bigg Boss 16 की शूटिंग के लिए Galaxy अपार्टमेंट से दूर इस आलीशान महल में रहते हैं सलमान खान, हर सुविधा से लैस है मेंशन, देखें वीडियो Salman Khan house Far away From Galaxy Apartment given by Makers for Bigg Boss 16 shooting watch video Bigg Boss 16 की शूटिंग के लिए Galaxy अपार्टमेंट से दूर इस आलीशान महल में रहते हैं सलमान खान, हर सुविधा से लैस है मेंशन, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/e3dba0f19317585a661329dc5a9d4d761665130508789454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan House Video: बॉलीवुड के दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान (Salman Khan) का फिल्मों में तो स्वैग दिखता ही है, साथ ही जब वह अपना शो ‘बिग बॉस’ होस्ट करते हैं तो कंटेस्टेंट उनसे थर-थर कांपते भी हैं. सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ की कमान साल 2010 में शुरू की थी और पांचवे सीजन को छोड़ वह ‘बिग बॉस 4’ से होस्ट बने हुए हैं. उन्हें इस शो में होस्टिंग किए हुए 12 साल का वक्त हो गया है. इन दिनों सलमान खान ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. इस बार बिग बॉस हाउस का थीम ‘सर्कस’ पर रखा गया है. यूं तो आप जानते ही हैं कि, बिग बॉस हाउस कितना आलीशान है, लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि सलमान खान के पास भी अपना एक सुंदर विला है.
सलमान खान सालों से अपनी फैमिली के साथ ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ (Salman Khan House Address) में रहते हैं, लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि बिग बॉस के मेकर्स ने उनके लिए एक आलीशान घर बनवाया है, जहां वह बिग बॉस की शूटिंग के दौरान रहते हैं. ये घर बिग बॉस हाउस के पास ही है और देखने में किसी आलीशान महल से कम नहीं है. सलमान के स्टाइलिस्ट और डिजाइनर एशले रेबेलो ने हाल ही में सलमान खान के मिनी हाउस का वर्चुअल टूर करवाया है.
सलमान खान का घर
वीडियो की शुरुआत एंटरेंस से होती है. घर में एक सुंदर गार्डन एरिया, फव्वारा और झूमर व कुछ सोफे के साथ एक गज़ेबो एरिया दिखाई दे रहा है. घर के अंदर जाने पर उनका सुंदर डायनिंग एरिया, लिविंग रूम, जिम और बेडरूम है. उनके मिनी हाउस की दीवारों पर सलमान खान और उनकी पसंदीदा पेंटिंग्स लगी हुई हैं. एक बड़ा टीवी भी लिविंग रूम में है. सभी सुविधाओं से लैस उनका ये आलीशान मिनी हाउस वाकई किसी महल से कम नहीं है.
View this post on Instagram
सलमान खान के घर को किसने किया डिजाइन
सलमान खान को बिग बॉस की तरफ से मिला ये आलीशान मेंशन किसने डिजाइन किया है, ये नहीं बताया गया है. हालांकि, उनके हाउस का इंटीरियर वाकई कमाल का है. वहीं, बिग बॉस हाउस के डिजाइनर की बात करें तो इसे फिल्म निर्माता उमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता डिजाइन करते हैं, जिसमें उन्हें करीब 6 महीने का समय लगता है.
यह भी पढ़ें
Karishma Tanna और Upen Patel के बीच थी बेइंतहा मोहब्बत, फिर क्यों सगाई के बाद टूट गया इनका रिश्ता?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)