कपिल शर्मा और बिग बी नहीं...तो फिर कौन है टीवी का सबसे महंगा होस्ट? हर एपिसोड के लिए करोड़ों में फीस वसूलता है ये स्टार
Highest Paid TV Host: अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा की फीस उस होस्ट के आगे फीकी है जो हर एपिसोड के एक, दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 12 करोड़ रुपए वसूलता है. यही वजह है कि वह टीवी का सबसे महंगा होस्ट है.
![कपिल शर्मा और बिग बी नहीं...तो फिर कौन है टीवी का सबसे महंगा होस्ट? हर एपिसोड के लिए करोड़ों में फीस वसूलता है ये स्टार Salman khan is the highest paid host charged more than 12 crore for one episode of bigg boss 17 कपिल शर्मा और बिग बी नहीं...तो फिर कौन है टीवी का सबसे महंगा होस्ट? हर एपिसोड के लिए करोड़ों में फीस वसूलता है ये स्टार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/29/0a3a01bc625ef82c7dcb70dd1815e2891701237935132646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Highest Paid TV Host: टीवी रिएलिटी शोज आज के दौर में काफी पॉपुलर हैं. डांस रिएलिटी शोज से लेकर कॉमेडी शोज तक, क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से लेकर गेम शो 'बिग बॉस' तक का दर्शकों को हर साल इंतजार रहता है. इन शोज को इंटरस्टिंग बनाते हैं इनकी मेजबानी करने वाले होस्ट. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन शोज की मेजबानी के लिए ये होस्ट मोटी फीस वसूलते हैं?
अमिताभ बच्चन जो कि 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करते हैं वे शुरुआत में शो के हर एपिसोड के लिए लगभग 25 लाख रुपये चार्ज करते थे. लेकिन उन्होंने हर नए सीजन के साथ अपनी फीस बढ़ाई और आज वे हर एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. वहीं अपने कॉमेडी शो, 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को होस्ट करने वाले कपिल शर्मा हर एपिसोड के लिए 50 लाख रुपए फीस लेते हैं.
टीवी के सबसे महंगे होस्ट हैं ये एक्टर!
अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा की फीस उस होस्ट के आगे फीकी है जो हर एपिसोड के एक, दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 12 करोड़ रुपए वसूलता है. यही वजह है कि वह टीवी का सबसे महंगा होस्ट है. हम बात कर रहे हैं सालों से फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को होस्ट करते आ रहे एक्टर सलमान खान की. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान 'बिग बॉस' होस्ट के लिए हर वीक 25 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. बता दें कि सलमान हफ्ते में दो दिन शो होस्ट करते हैं और इस हिसाब से वे एक एपिसोड के 12.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
View this post on Instagram
2.5 करोड़ से की थी शुरुआत
सलमान खान ने साल 2010 से 'बिग बॉस' को होस्ट करना शुरू किया था. तब एक्टर को फीस के तौर पर हर एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ रुपए दिए गए थे. जिसके बाद हर सीजन के साथ सलमान ने अपनी फीस बढ़ाई और आज एक एपिसोड के 12 करोड़ रुपए से ज्यादा चार्ज कर सबसे महंगे होस्ट बन गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)