रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज सलमान खान का वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की हफ्तेभर की हरकतों का हिसाब लेंगे. साथ ही बॉलीवुड के सुल्तान इस हफ्ते के इविक्शन को लेकर भी वीकेंड का वार एपिसोड में महत्वपूर्ण एलान करेंगे.


कलर्स टीवी की ओर से वीकेंड का वार एपिसोड के तीन प्रोमो जारी किए गए हैं. इनमें से एक प्रोमो में सलमान खान दीपक की जसलीन पर टिप्पणी को लेकर बेहद गुस्सा हैं. इतना ही नहीं सलमान खान ने इस प्रोमो में दीपक का साथ देने के लिए सुरभि को भी निशाने पर लिया है.





दरअसल, दीपक ने जसलीन पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने पैसों के चलते अनूप जलोटा को ब्वॉयफ्रेंड बनाया. दीपक जब यह बात कह रहे थे तो सुरभि ने भी उनका साथ दिया था. सलमान खान दीपक और सुरभि के इसी आरोप पर काफी ज्यादा गुस्सा हैं और इसके लिए उन्हें तगड़ी फटकार भी लगाने वाले हैं.


बिग बॉस ने नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स को दिया आखिरी मौका, घर में होगा जोरदार हंगामा


सलमान खान ने दीपक और सुरभि से साफ कह दिया है कि ''आप किसी महिला के बारे में ऐसे कैसे कह सकते हैं, आखिर यह कहने का अधिकार आपको दिया किसने है?'' दीपक और सुरभि के अलावा आज के एपिसोड में दीपिका भी सलमान खान के निशाने पर आने वाली हैं.