Buzz : 'बिग बॉस 12' में सलमान खान की जगह ले सकते हैं अक्षय कुमार!
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले साल सलमान खान सोनी टीवी के पॉपुलर शो '10 का दम' के तीसरे सीजन के होस्ट बन सकते हैं.
![Buzz : 'बिग बॉस 12' में सलमान खान की जगह ले सकते हैं अक्षय कुमार! Salman Khan Might Be Replaced As Big Boss Session 12 Host Buzz : 'बिग बॉस 12' में सलमान खान की जगह ले सकते हैं अक्षय कुमार!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/20130819/salman1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो 'बिग बॉस' का सीजन 11 जल्द ही छोटे पर्दे पर शुरू होने जा रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट को चुनने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. ये खबर कंफर्म हो चुकी है कि सीजन 10 की तरह सीजन 11 के होस्ट भी सलमान खान होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीजन 11 के साथ सलमान खान का कलर्स टीवी के इस शो पर सफर खत्म हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले साल सलमान खान सोनी टीवी के पॉपुलर शो '10 का दम' के तीसरे सीजन के होस्ट बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि कलर्स टीवी की तरफ से 'बिग बॉस' के सीजन 12 के होस्ट को लेकर तलाश भी शुरू की जा चुकी है.
खबरों में दावा किया जा रहा है कि अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए कई बार बिग बॉस के घर में पहुंचने वाले अक्षय कुमार अगले साल इस शो के होस्ट के तौर पर दिखाई दे सकते हैं.
आपको बता दें कि पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान इसी साल '10 का दम' सीजन 3 के साथ सोनी टीवी पर वापस आ सकते हैं. अब सामने आई खबरों में 'बिग बॉस 11' के बाद सलमान कलर्स टीवी को अलविदा कह सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्पॉटब्वॉय से जुड़े एक सोर्स ने खुलासा किया है सलमान खान का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ने का काम उनकी पुरानी मैनेजर रही रेश्मा शेट्टी ने ही किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)