Dus Ka Dum में सलमान ने दिखाई दरियादिली, कंटेस्टेंट के बेटे की पढ़ाई का उठाएंगे खर्च
‘दस का दम’ की पहली कंटेस्टेंट शो की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गईं. 40 साल की महिला कंटेस्टेंट ने सलमान खान को अपनी परेशानियों और पैसों की तंगी के बारे में बताया साथ ही उन्होंने सलमान के सामने इस बात का भी जिक्र किया कि पैसों की कमी के कारण उन्हें प्राइवेट स्कूल से अपने बेटे का एडमिशन कैंसल करवाना पड़ा.
![Dus Ka Dum में सलमान ने दिखाई दरियादिली, कंटेस्टेंट के बेटे की पढ़ाई का उठाएंगे खर्च Salman Khan offers help to a contestant in dus ka dum Dus Ka Dum में सलमान ने दिखाई दरियादिली, कंटेस्टेंट के बेटे की पढ़ाई का उठाएंगे खर्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/22102209/salam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: सलमान खान टीवी की दुनिया में एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं. उनके शो ‘दस का दम’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 के प्रमोशन और शो की शूटिंग के बीच फंसे नजर आ रहे हैं. इसी बीच उनके शो ‘दस का दम’ में कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर सलमान खुद हैरान हो गए.
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दस का दम’ की पहली कंटेस्टेंट शो की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गईं. 40 साल की महिला कंटेस्टेंट ने सलमान खान को अपनी परेशानियों और पैसों की तंगी के बारे में बताया साथ ही उन्होंने सलमान के सामने इस बात का भी जिक्र किया कि पैसों की कमी के कारण उन्हें प्राइवेट स्कूल से अपने बेटे का एडमिशन कैंसल करवाना पड़ा.
पर सलमान उस वक्त परेशान हो गए जब अपनी दिक्कतों का जिक्र करते हुए महिला कंटेस्टेंट शूटिंग के दौरान ही बोहोश हो गईं. इसके बाद सलमान उनकी मदद को आगे आए. जब महिला कंटेस्टेंट को होश आया तब सलमान ने उनके बेटे की पढाई का खर्च उठाने की पेशकश की. इन सब के बाद शूटिंग एक दफा फिर शुरू कर दी गई.
आपको बता दें कि सलमान का ये नया शो 4 जून से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. हर बार सलमान के इस शो में सेलिब्रिटी मेहमानों का तांता लगा रहता था लेकिन खास बात ये है कि इस बार शो में आम लोग ही हिस्सा लेंगे. शो से जुड़े लोगों ने पहले ही साफ कर दिया है कि हर बार कि तरह इस बार शो में सेलिब्रिटीज़ हिस्सा नहीं बनेंगे. इस बार आम जनता पर ही फोकस किया जाएगा.
यहा देखें 'दस का दम' का प्रोमो...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)