Bigg Boss 16 की इस कंटेस्टेंट की तारीफ में Salman Khan ने पढ़े कसीदे, दर्शकों ने भी दिया एंटरटेनमेंट क्वीन का खिताब
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में वैसे तो सारे कंटेस्टेंट काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं लेकिन जिस कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं अर्चना गौतम है. अर्चना को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
![Bigg Boss 16 की इस कंटेस्टेंट की तारीफ में Salman Khan ने पढ़े कसीदे, दर्शकों ने भी दिया एंटरटेनमेंट क्वीन का खिताब Salman Khan Praised Archana Gautam And Said This Big Thing About Her In Bigg Boss 16 Bigg Boss 16 की इस कंटेस्टेंट की तारीफ में Salman Khan ने पढ़े कसीदे, दर्शकों ने भी दिया एंटरटेनमेंट क्वीन का खिताब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/0a12ca386ade895cd6a2b72ba5f634241665978936623280_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Praised Archana Gautam: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट देखने को मिल रहे हैं, उन्हीं में से एक है मेरठ की अर्चना गौतम (Archana Gautam). पहले अर्चना को लेकर ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि वो बिग बॉस के घर में टिक भी पाएंगी या नहीं, लेकिन महज दो हफ्तों में उन्होंने बिग बॉस हाउस में खुद को अच्छे से सेटल कर लिया है. अर्चना को घर में बाकी कंटेस्टेंट का बेबाकी से सामना करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी अर्चना काफी रियल नजर आ रही हैं. लोग उन्हें शो में देखना खूब पसंद कर रहे हैं. हाल ही में शेखर सुमन बिग बॉस के घर में आए थे, इस दौरान एक टॉस्क हुआ.
इसी दौरान शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने अर्चना की तारीफ करते हुए कहा कि आप बहुत अच्छी लग रही हो देश की जनता को. इतना ही नहीं बल्कि अर्चना को तो लोगों ने एंटरटेनमेंट क्वीन का तमगा तक दे दिया है. इस सीजन के फाइनलिस्ट के तौर पर अर्चना का नाम लिया जा रहा है. बिग बॉस के घर के अंदर हो या बाहर हर जगह अर्चना सबकी पसंदीदा बन चुकी हैं. मालूम हो अर्चना ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी, वो मिस यूपी भी रह चुकी हैं. साल 2012 में अर्चना ने आईआईएमसी से जर्नलिज्म का कोर्स भी किया. अर्चना पत्रकार बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
सलमान खान ने की अर्चना की तारीफ
हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने अर्चना का तारीफ करते हुए कहा कि वो अच्छा गेम खेल रही हैं. शो में बाकी कंटेस्टेंट्स भी अर्चना को अपना प्रतिनिधि मान रहे है. बिग बॉस के घर में अर्चना हर दिन ये जताने से बिल्कुल भी नहीं चुक रही हैं कि मेरठ वाले किसी से कम नहीं होते हैं. अर्चना को बिग बॉस ने एक टास्क दिया, जिसे जीतने के बाद उन्हें एक तोहफा भी मिला. बिग बॉस हाउस में अभी तक अर्चना के बहुत सारे दोस्त बन चुके हैं, इन दोस्तों का साथ वो दिल से देती हैं. बिग बॉस हाउस में अर्चना का सिल बट्टा भी खूब मशहूर हो चुका है. लोग इसलिए अर्चना को पसंद कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो जमीन से जुड़ी हैं और उन्हें अपनी भाषा पर गर्व है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)