नई दिल्ली: सलमान खान का मशहूर टेलिविज़न रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीज़न का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर आई है. बिग बॉस सीज़न 13 इसी महीने 29 तारीख से शुरू हो रहा है. शो के लॉन्च के दिन ये रात 9 बजे से शुरू होगा, जबकि बाद में रोज़ाना 10:30 बजे से प्रसारित किया जाएगा.
कलर्स टीवी ने आज अपने ट्विटर हैंडल से सलमान खान का एक वीडियो ट्वीट किया और साथ ही 'बिग बॉस 13' किस दिन शुरू हो रहा है और कितने बजे से प्रसारित होगा इसकी जानकारी दी. ट्वीट में लिखा गया, "बिग बॉस 13 आ गया है परोसने मैड मनोरंजन. सलमान खान के साथ देखना न भूलें फर्स्ट डे फर्स्ट शो. 29 सितंबर को रात 9 बजे से और सोमवार से शुक्रवार रात साढे 10 बजे से प्रसारित होगा."
कलर्स टीवी ने शो के शुरू होने की जानकारी देते हुए एक प्रोमो भी शेयर किया है, जिसमें सलमान खान शेफ के रूप में नज़र आ रहे हैं. सलमान वीडियो में खिचड़ी और रायता बनाते नज़र आ रहे हैं. इस बार के सीजन में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की एंट्री के अलावा, एक नई चर्चा यह है कि इस सीजन में बिग बॉस की आवाज को एक महिला की आवाज के तौर पर पेश किया जाएगा.
अब तक के बीते सीजन में बिग बॉस की आवाज काफी चर्चित रही है, इस दमदार आवाज के पीछे अतुल कपूर नाम के शख्स हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि एक महिला भी अतुल के साथ बिग बॉस के लिए आवाज बनेंगी. शो के लिए कई बड़े नामों ने इस बार मना कर दिया है, जिनमें तेजस्वी प्रकाश, अंगद हसीजा और हिमांश कोहली जैसे नाम शामिल हैं.
टीवी अभिनेता अंगद हसीजा, जिन्होंने स्टार प्लस के टीवी शो 'सपना बाबुल का... बिदाई' में 'आलेक' की भूमिका निभाई थी. अभिनेता को देश के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के अगले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शिरकत करने के लिए ऑफर किया गया था. मगर ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने इस शो के लिए मना कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. इस बारे में अंगद ने कहा कि उन्हें लगता है कि बिग बॉस उनके लिए नहीं है.