मशहूर अभिनेता सलमान खान का 'दस का दम' खराब शुरुआत के बाद धीरे-धीरे टीआरपी रेंटिंग्स में बेहतर परफॉर्म करने लगा है. शुरुआत में तो इस सीरियल का ऐसा बुरा हाल हुआ कि यह टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाया. लेकिन अब मेकर्स की कोशिशें रंग ला रही हैं और बीते दो हफ्ते से यह शो टॉप 20 में जगह बचा पाने में कामयाब हुआ है.
शो की टीआरपी बेहतर होने की एक वजह अब इसमें हिस्से ले रहे कंटेस्टेंट्स का मजेदार तरीके से खेल खेलना भी है. सोनी टीवी की ओर से शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है जो कि ना सिर्फ दूसरों से बिल्लुल जुदा है, बल्कि जोरदार हंसी के ठहाके देने वाला है.
इस प्रोमो में एक महिला शो में धमाकेदार अंदाज में एंट्री करती दिख रही हैं. उसके अंदाज को देखकर सलमान खान कहते हैं कि ''आप होंगी 17 या 18 साल की?'' जिसका मजेदार जवाब देते हुए वह महिला कहती है, ''स्वीट 16.''
फिर सवाल जवाब के सिलसिले की ओर बढ़ते हुए सलमान खान उनसे पूछते हैं कि कितने प्रतिशत भारतीय मानते हैं सच्चा प्यार बस एक बार होता है? जिसके जवाब में महिला कहती है, ''मैं बिल्कुल ऐसा नहीं मानती.''
इसी पर सलमान खान भी कह देते हैं कि एक बार ही सच्चे प्यार होने की बात बकवास है.