'10 का दम' होस्ट करने पर सलमान खान ने कहा- ''मैं सबसे लकी हूं''
10 का दम से छोटे पर्दे पर शुरुआत करने वाले सलमान खान दो सीजन होस्ट करने के बाद बिग बॉस में काम करने लगे थे.
!['10 का दम' होस्ट करने पर सलमान खान ने कहा- ''मैं सबसे लकी हूं'' Salman Khan set to host dus ka dum season 3, starting from june 4 '10 का दम' होस्ट करने पर सलमान खान ने कहा- ''मैं सबसे लकी हूं''](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/29171159/salman-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. सलमान खान का नया शो '10 का दम' 4 जून को सोनी टेलिविजन पर ऑनएयर होगा. '10 का दम' के साथ ही छोटे पर्दे पर कदम रखने वाले सलमान खान ने शो से जुड़े हुए अनुभव को बेहद ही खास बताया है.
सलमान खान ने शो को होस्ट करने से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''मुझे यह मालूम था कि '10 का दम' होस्ट करने के लिए मैं ही च्वाइस हूं. लोगों से भी मालूम चलता रहता था कि वह केवल मुझे ही इस शो को होस्ट करते हुए देखना चाहते हैं. मैं बिग बॉस को भी होस्ट कर रहा हूं तो मुझे टाइम को दोनों शो होस्ट करने के हिसाब से मैनेज करना पड़ा है.''
बता दें 10 का दम से छोटे पर्दे पर शुरुआत करने वाले सलमान खान दो सीजन होस्ट करने के बाद बिग बॉस में काम करने लगे थे. सलमान खान के लिए बिग बॉस के 8 सीजन होस्ट करने का सफर बेहद ही कामयाब रहा है. सलमान खान से जब पूछा गया कि मेकर्स सिर्फ आपके साथ ही काम क्यों करना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, ''इस मामले में मैं बहुत लकी हूं. ये उनका प्यार है.''
'10 का दम' सीजन 3 जून को लॉन्च हो रहा है. यह शो यह सोमवार को मंगलवार को रात 8:30 बजे टेलिकास्ट होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)