'दस का दम' का फर्स्ट प्रोमो: कितने प्रतिशत भारतीय लड़के लड़कियों को इम्प्रेस करने के चक्कर में इंग्लिश झाड़ते हैं?
इस बार आईपीएल सीजन के खत्म होने के बाद यह शो जून में ऑन एयर किया जाएगा. इस बार के दस का दम में बॉलीवुड और टीवी के कलाकारों के अलावा 'आम जनता' (कॉमनर्स) को भी देखा जा सकेगा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. बीते दिनों विवादित रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट कर चुके सलमान खान बहुत जल्द छोटे पर्दे पर वापस आने वाले हैं. सलमान के फैंस को यह जान कर खुशी होगी की वे अपने हिट टीवी शो 'दस का दम' को वापस से होस्ट करने वाले हैं.
सलमान खान ने खुद इस शो का पहला प्रोमो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के ऊपर शेयर किया है... एक नजर इस प्रोमो पर डालते हैं.
Catch me soon on @sonyTv with #DusKaDum . pic.twitter.com/hbCG5okWke
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 30, 2018
बॉलीवुड के ये सुपरस्टार टीवी पर सबसे आकर्षक व्यक्तित्वों में से एक हैं. वह दर्शकों के साथ-साथ अपने विद्रोहियों को भी अपनी खुश मिजाज बातों से अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि सलमान को 20 एपिसोड के लिए 78 करोड़ रुपये का भारी भरकम अमाउंट पे किया गया है.
इस बार के आईपीएल सीजन के खत्म होने के बाद यह शो जून में ऑन एयर किया जाएगा. इस बार के दस का दम में बॉलीवुड और टीवी के कलाकारों के अलावा 'आम जनता' (कॉमनर्स) को भी देखा जा सकेगा.
इस शो के सवाल नेशनल सर्वे के आधार पर होंगे और कंटेस्टेंट्स से प्रतिशत के टर्म में पूछे जाएंगे. सबसे नजदीकी प्रतिशत में उत्तर देने वाला कंटेस्टेंट प्राइज मनी जीत जाएगा. इस शो की प्राइज मनी 10 हजार रुपये से 10 करोड़ रुपये रखी गई है.