Bigg Boss 11: इस कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए सलमान खान ने कही इतनी बड़ी बात
बिग बॉस का विकेएंड का वार इस बार बेहद खास रहा है, घर में सलमान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई.
![Bigg Boss 11: इस कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए सलमान खान ने कही इतनी बड़ी बात salman khan shouted in bigg boss 11 weekend ka vaar Bigg Boss 11: इस कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए सलमान खान ने कही इतनी बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/03104357/salman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिग बॉस का विकेएंड का वार इस बार बेहद खास है, जहां एक तरफ तो सलमान और कैटरीना साथ में स्टेज शेयर करते नजर आए वहीं, दूसरी तरफ सलमान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई.
इस बार सलमान के गुस्से का शिकार हुए पुनीश शर्मा औऱ शिल्पा शिंदे. घर में पुनीश शर्मा अक्सर अपने गुस्से के चलते कई बार सलमान तो कई बार घरवालों के गुस्से का शिकार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: भारती सिंह ने हाथों में लगवाई हर्ष के नाम की मेहंदी, सामने आईं Inside Photos
सलमान खान ने पुनीश को उनकी हरकत के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि आप बेहद खुशनसीब हैं कि आपकी प्लेट में खाना है. दुनिया में न जाने कितने लोग हैं जिन्हें दो जून का खाना भी नहीं मिलता और हमारे देश की संस्कृति है कि खाने की प्लेट में एक दाना भी न छोड़ें और खाने का अनादर न करें.
.@BeingSalmanKhan hue Puneesh Sharma ke behaviour se naraaz. Watch what happens next only on #WeekendKaVaar, tonight at 9 PM. pic.twitter.com/QLR5b7jxvn
— COLORS (@ColorsTV) December 2, 2017
पुनीश की इस हरकत पर सलमान ने कहा कि हमेशा आप ही क्यों इन सब का हिस्सा होते हैं. इस पर पुनीश ने सलमान औऱ घरवालों को सफाई देते हुए कहा कि घरवाले उनके शॉर्ट टेम्पर्ड होने का फायदा उठाते हैं.
वहीं इसी बीच सलमान ने शिल्पा शिंदे को भी इस बात पर फटकार लगाई कि जब पुनीश ने खाना फेंका तो उन्होंने इस हरकत का विरोध क्यों नहीं किया? हालांकि बाद में शिल्पा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने उस समय नहीं लेकिन बाद में पुनीश को इस बात के लिए समझाया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)