सलमान खान (Salman Khan) की तरफ से होस्ट किए जाने वाला शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) टीवी दर्शकों का ध्यान अपनी खींचने में कामयाब होता नजर आ रहा है. लोकप्रिय रिएलिटी शो न केवल सोशल मीडिया पर चर्चा बना रहा है, बल्कि टीआरपी के मामले में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. शो की लोकप्रियता को देखते हुए निर्माताओं ने इस सीजन को पांच सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है और ग्रैंड फिनाले अब फरवरी 2020 में होगा.
यह कहना गलत नहीं होगा कि रश्मि देसाई (Rashi Desai) ने पिछले हफ्ते 'बिग बॉस 13' में सबसे ज्यादा लाइमलाइट हासिल की है. अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ उनके रिलेशनशिप ने कई लोगों को हैरानी डाल दिया, जब होस्ट सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' के एक एपिसोड में खुलासा किया था कि अरहान शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है.
रश्मि के लिए चीजे तब और ज्यादा पेंचीदा हो गईं जब काम्या पंजाबी और हिना खान सहित कई मेहमानों ने राश्मि को उनकी जिंदगी में फिर से वही गलती नहीं करने की चेतावनी दी.
टीवी अभिनेता मृणाल जैन, जो रश्मि के 'राखी भाई' हैं, ने आखिरकार अरहान खान के साथ उनके रिश्ते के बारे में खुलासा किया है. 'उतरन' फेम अभिनेता ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए कहा कि फिलहाल वह रश्मि के साथ अरहान के साथ रिश्ते को लेकर ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं.
मृणाल ने स्पॉटबॉय से कहा, "सच कहूं, मैं जिनती जल्दी हो सके हैं रश्मि से मिलना चाहता हूं. मुज़े ऐसा लग रहा है कि अब मुझे घर के अंदर जाना चाहिए और उनसे बात करनी चाहिए. उन्हें मेरी या उनके भाई गौरव की ज़रूरत है."
यह पूछे जाने पर कि क्या रश्मि एक शादीशुदा शख्स के साथ प्यार करने में ठीक है, जिसका बच्चा है! अभिनेता ने पोर्टल से कहा, "अभी, मैं इसे सही नहीं मानता हूं. लेकिन इस बारे में आखिरी बात कहने के लिए मुझे 10 मिनट तक रश्मि से बात करनी चाहिए."
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: क्या घर के अंदर रश्मि देसाई और अरहान खान का हो जाएगा ब्रेकअप?
बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला की वापसी से खुश हैं चंद घरवाले, मगर इन कंटेस्टेंट्स के बजे बारह