Bigg Boss 16 Finale Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देखें 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले, जानिए विनिंग प्राइज से लेकर शो की सारी डिटेल्स?
Bigg Boss 16 Grand Finale Live Streaming: सुपरस्टार सलमान खान की पॉपुलर शो 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले रविवार को है. ऐसे में आइए 'बिग बॉस 16' के फिनाले से जुड़ी सारी जानकारी जानते हैं.
![Bigg Boss 16 Finale Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देखें 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले, जानिए विनिंग प्राइज से लेकर शो की सारी डिटेल्स? salman khan show Bigg Boss 16 Grand Finale Live Streaming When Where To Watch Bigg Boss winning prize money details Bigg Boss 16 Finale Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देखें 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले, जानिए विनिंग प्राइज से लेकर शो की सारी डिटेल्स?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/ea4628e9c855eebdbd78366d106b00891676116006867453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Finale Winner Prize Details: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस 16' अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. 12 फरवरी यानी रविवार को 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का ग्रैंड फिनाले को होना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप 'बिग बॉस 16' के इस फिनाले को लाइव कब, कहां और कैसे देख सकते हैं. साथ ही 'बिग बॉस 16' का खिताब जीतने वाले विनर को कितना प्राइज मिलेगा.
लाइव कैसे देखें 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक आप सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 16 Grand Finale) को संडे रात नौ बजे से कलर्स टीवी (Colors Tv) पर देख सकते हैं. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट (Voot), जियो टीवी (Jio TV) और एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xtream) पर बिग बॉस सीजन 16 के शानदार फिनाले को आसानी से घर बैठे आसानी से देखा जा सकता है.
कितनी है 'बिग बॉस 16' की प्राइज मनी
सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस सीजन 16' की प्राइज मनी एक वक्त पर 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया गया है. ऐसे में इस सीजन को जीतने वाले विनर को इतनी मोटी रकम मिलेगा. इसके साथ ही 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का ग्रैंड फिनाले वाले जीतने वाले विनर को शो की आईकॉन की ट्रॉफी मिलेगा, जिस पर गोल्ड का यूनीकॉर्न शामिल रहेगा. इसके अलावा विनर को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिलेगी.
Boss toh sabhi hai, par Bigg Boss 16 ka winner hoga sirf ek! 👑
— Voot (@justvoot) February 8, 2023
Who are you rooting for?
Bigg Boss Season 16, streaming exclusively, only on Voot.
Digital Partner- @toothsialigners@BeingSalmanKhan @ColorsTV#BiggBoss #BiggBoss16 #BB16OnVoot #Entertainment #SalmanKhan #Voot pic.twitter.com/E53uvtMops
कौन-कौन हैं फाइनलिस्ट
इस बार शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन हैं. सोशल मीडिया बज के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) इस बार खिताब जीत सकती हैं. जबकि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) रनर-अप रहेंगे. अब 'बिग बॉस 16' का ताज किसके सिर सजेगा ये तो संडे को होने वाले ग्रैंड फिनाले में मालूम पड़ ही जाएगा.
यह भी पढ़ें- OMG!!! रुबीना दिलैक के चेहरे का हुआ इतना बुरा हाल, एक्ट्रेस भी खुद को नहीं पहचान पा रहीं, देखें फोटोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)