Bigg Boss Unknown Facts: बिग बॉस के घर को डिजाइन करने में लगते हैं 6 महीने, हर कंटेस्टेंट के लिए होते हैं ये खास इंतजाम...
Unknown Facts Of Bigg Boss: कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' जल्द ही नए थीम के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत होने वाला है. आइए आपको शो से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताते हैं.
Bigg Boss Unknown Facts: साल 2006 में टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ की शुरुआत हुई थी, तब से ये शो सभी का पसंदीदा बना हुआ है. हर साल दर्शक इस शो का आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 15 सीजन तो इसके जबरदस्त रहे ही, अब इसका 16वां सीजन भी धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है. 1 अक्टूबर 2022 से ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) कलर्स टीवी पर शुरू होगा. अभी तक कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने नहीं आई हैं, लेकिन हालिया टीजर में बीबी हाउस की थीम का खुलासा हो गया है. हमेशा की तरह इस बार भी शो का थीम काफी हटकर है.
अगर आप बिग बॉस देखने के शौकीन हैं तो आपको मालूम होगा कि, ये शो अन्य शोज के मुकाबले काफी अलग होता है. बिग बॉस के घर से लेकर सभी कंटेस्टेंट्स पर पैनी नजर रखने तक, छोटी-छोटी चीजों का खास ख्याल रखा जाता है. आइए आपको शो से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताते हैं.
इस जगह होती है बिग बॉस की शूटिंग
‘बिग बॉस’ में भाग लेने वाले सभी कंटेस्टेंट को महीनों तक दुनिया और सोशल मीडिया से कटकर एक घर में रहना होता है. पहले लोनावला में बीबी हाउस होता था, लेकिन अब मुंबई के फिल्म सिटी में ही इसे शिफ्ट कर दिया गया है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोनावला जाने में सेलिब्रिटीज को काफी समय लगता था और ऊपर से बहुत खर्च भी होता था. ऐसे में मेकर्स ने इसकी जगह बदल दी थी.
बीबी हाउस को तैयार करने में लगते हैं 6 महीने
‘बिग बॉस’ शो में इसका घर ही होता है, जो लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहता है. हर साल शो की थीम अलग होती है. शो को डिजाइन करने की जिम्मेदारी विनीता और उनके पति उमंग कुमार को दी जाती है, जो न केवल बीबी हाउस को डिजाइन करते हैं, बल्कि हर साल अलग-अलग थीम का आइडिया भी उन्हीं का होता है. कहा जाता है कि, उन्हें घर को डिजाइन करने में करीब 6 महीने लग जाते हैं.
500 वर्कर्स करते हैं काम
जैसा कि हमने कहा ‘बिग बॉस’ का घर दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र होता है, ऐसे में इसे डिजाइन करने के लिए छोटी से छोटी बारीकियों का ध्यान रखा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, इसके सेट को तैयार करने के लिए 500 से 600 वर्कर्स दिन-रात काम करते हैं और तब जाकर 6 महीने में बीबी हाउस तैयार होता है और फिर शूटिंग शुरू होती है.
कंटेस्टेंट्स के लिए होते हैं ये इंतजाम
‘बिग बॉस’ में आए सभी कंटेस्टेंट पर खास नजर रखी जाती है. इसके लिए घर में ढेर सारे कैमरे लगाए जाते हैं. घर में करीब 100 एचडी कैमरे लगे होते हैं, जो कंटेस्टेंट पर पैनी नजर बनाए रखते हैं. ये कैमरे बहुत महंगे होते हैं. यही नहीं, हर कंटेस्टेंट के लिए एक स्टाफ होता है, जो उनकी हर हरकत पर नजर रखता है.
यह भी पढ़ें-