'शो में आप ये सब नहीं कर सकते...', बिग बॉस 17 के घर में Ankita Lokhande और Vicky Jain हुए इंटीमेंट! फैंस ने दे डाली ये सलाह
Bigg Boss 17: अंकिता और विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि अंकिता और विक्की रात को सोते समय इंटीमेट हो रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.

Salman Khan Show: बिग बस 17 के घर में घरवालों के बीच अब काफी घमासान देखने को मिलता है. हर कोई किसी का दुश्मन बन बैठा है. इस रियलिटी शो में इस बार टीवी की दो रियल जोड़ी ने एंट्री की थी. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा साथ ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन. ऐश्वर्या शर्मा को हाल ही में ईशा ने घर से बेघर कर दिया.
बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हुए इंटीमेंट!
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जब से सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में आए थे तब से इस कपल के बीच लड़ाईयां ज्यादा देखने को मिली. विक्की ने कई बार अंकिता के लिए अपशब्द भी कहे. जिसकी वजह से सलमान ने भी उन्हें काफी डांट लगाई. इस कपल को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी डिस्कशन होता रहता है.
Ye Vicky Bhaiya aur Ankita kya kar rahe hai family show me😳pic.twitter.com/sSo1tz39dm
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 25, 2023
अब हाल ही में अंकिता और विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि अंकिता और विक्की रात को सोते समय इंटीमेट हो रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. दोनों की इस हरकत पर फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो को बिग बॉस तक ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. एबीपी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अंकिता और विक्की को कई तरह की सलाह दे डाली है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'आप शो में ये सब नहीं कर सकते'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'आप लोग भूल गए कि ये एक फैमिली शो है'.
यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma की डेथ एनिवर्सरी पर Sheezan Khan ने किया अजीब पोस्ट, लिखा- 'चुप हूं कि तमाशा...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

