कद्दूकस से बनाए झूमर-गिलास और बोतल से सजाई दीवार, Bigg Boss OTT2 का घर देखकर फैंस बोले- सीजन 17 ला दो, इसमें दिलचस्पी नहीं
Bigg Boss OTT 2 House Full Video: सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 17 जून को प्रीमियर होने वाला है. शो को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा.
![कद्दूकस से बनाए झूमर-गिलास और बोतल से सजाई दीवार, Bigg Boss OTT2 का घर देखकर फैंस बोले- सीजन 17 ला दो, इसमें दिलचस्पी नहीं salman khan show bigg boss ott 2 house inside Glimpse Full House Video kitchen theme कद्दूकस से बनाए झूमर-गिलास और बोतल से सजाई दीवार, Bigg Boss OTT2 का घर देखकर फैंस बोले- सीजन 17 ला दो, इसमें दिलचस्पी नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/c8c07877eb308ed87a25dac1aa5e214e1686813492441587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 2 House Full Video: बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर नए-नए अपडेट्स लगातार आ रहे हैं. शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर घर की इनसाइड झलक तक सभी कुछ के बारे में फैंस को जानकारी दी जा रही है. अब बिग बॉस ओटीटी2 के घर की फुल इनसाइड वीडियो सामने आ गई है. इस बार का घर बेहद ग्रैंड और लैविश बनाया गया है. घर के इंटीरियर में क्रिएटिविटी भी देखने को मिली है. ऐसा लगता है कि इस बार घर किचन थीम के आसपास डिजाइन किया गया है. सोशल मीडिया पर घर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कैसा है अंदर से घर?
घर के इंटीरियर की बात करें तो इस बार की सजावट किचन से सामान से की गई है. कद्दूकस से झूमर बनाए गए हैं. गिलास-बोतलों से दीवार सजाई गई हैं. चम्मचों का भी इस्तेमाल सजावट के लिए किया गया है. इसी तरह की किचन की कई चीजों से घर को डिजाइन किया गया है. इस बार का घर बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की तुलना में बेहद बड़ा और आलीशान है. लगता है मेकर ने शो को इस बार टीवी पर आने वाले बिग बॉस जितना ग्रैंड बनाने का प्लान किया है.
वहीं घर की सजावट की बात करें और पुराने सीजन को देखें तो ज्यादातर मुद्दे-लड़ाई किचन में ही होते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि जो किचन की कमान अपने हाथ में लेता है वो ज्यादा लाइमलाइट में रहता है और उसके जितने के चांसेस बढ़ जाते हैं.
ऐसे में लग रहा है कि बिग बॉस के मेकर इसी को भुनाने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि, बिग बॉस के फैंस घर देखने के बाद खुश तो हैं लेकिन उन्हें बिग बॉस ओटीटी में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिख रही. वो बिग बॉस सीजन 17 का इंतजार कर रहे हैं. बिग बॉस के फैंस कुछ इस तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस आलीशान घर की काफी तारीफ कर रहे हैं. उन्हें घर का डिजाइन पसंद भी आया है.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के पहले परिवार से दूर रहती हैं हेमा मालिनी, क्या करण देओल-द्रिशा आचार्या की शादी में होंगी शामिल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)