Bigg Boss 18 Winner: रियलिटी शो बिग बॉस 18 अंतिम चरण पर पहुंच रहा है. 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होगा. शो में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. शो को लेकर बहुत चर्चा हो रही है. फैंस शो के विनर को लेकर भी एक्साइटेड हैं. 


हर कोई अपने-अपने कंटेस्टेंट को विनर बनते हुए देखना चाहता है. सभी फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं. अब क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) ने भी इसे लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि शो का विनर कौन होगा.


केआरके ने किया पोस्ट


केआरके ने X पर पोस्ट कर लिखा- 'मैं ये देखकर सरप्राइज हूं कि बिग बॉस कंटेस्टेंट्स अभी तक श्योर नहीं हैं कि विवियन डीसेना नंबर 1 और करण वीर मेहरा दूसरे नंबर की ट्रॉपी जीतेंगे.'


दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'बिग बॉस 18 के टॉप कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में विवियन डीसेना नंबर 1 हैं. दूसरे नंबर पर करण वीर मेहरा हैं और शिल्पा शिरोडकर तीसरे नंबर पर हैं. क्योंकि ब्रांड केआरके ने कहा है.'










वहीं Ormax Media की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते रजत दलाल को नंबर वन रेंकिंग मिली है. वहीं विवियन डीसेना को नंबर 2 रेंकिंग मिली है और करणवीर मेहरा को नंबर थर्ड रेंकिंग मिली है. खैर, अब बिग बॉस 18 का विनर कौन बनेगा इसे जानने के लिए फैंस 19 जनवरी तक इंतजार करना पड़ेगा.


विनर को मिलेगी इतनी प्राइज मनी


बिग बॉस फिनाले की बात करें तो ये 19 जनवरी को होगा. आप शो का ग्रैंड फिनाले जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर देख सकते हैं. फिनाले 9 बजे से शुरू होगा और लगभग 3 घंटे तक चलेगा. रिपोर्ट्स हैं कि इस बार विनर को 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा की प्राइजमनी मिल सकती है.


ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस से शादी के बाद मंदिर जाता है ये मुस्लिम क्रिकेटर, करता है पूजा-पाठ