Bigg Boss 16: सलमान खान ने सौंदर्या को दिखाया गौतम का असली चेहरा, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बोलीं- मेरे पापा होते तो दो थप्पड़...
Bigg Boss 16 Shukravaar Ka Vaar: सलमान एक वीडियो क्लिप दिखाकर सौंदर्या से कहते हैं- जिस इंसान को आप डिफेंड कर रही थीं, उन्होंने कुछ नहीं कहा.
![Bigg Boss 16: सलमान खान ने सौंदर्या को दिखाया गौतम का असली चेहरा, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बोलीं- मेरे पापा होते तो दो थप्पड़... Salman Khan shows video clip of Gautam Vig to Soundarya Sharma, know her reaction Bigg Boss 16: सलमान खान ने सौंदर्या को दिखाया गौतम का असली चेहरा, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बोलीं- मेरे पापा होते तो दो थप्पड़...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/0697541ca18a5e112b734ab44dcc668f1667616334592145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) शुक्रवार का वार एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग रहा. सलमान खान ने घर के कई सदस्यों की क्लास लगाई तो कई की आंखें भी खोलीं. इनमें से एक सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) भी थीं जिन्हें सलमान खान (Salman Khan) ने एक वीडियो क्लिप दिखाई. इस वीडियो क्लिप में निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) सौंदर्या का मजाक उड़ाते हैं और गौतम ये सब देखकर हंसते रहते हैं. सलमान ये क्लिप दिखाकर सौंदर्या से कहते हैं- जिस इंसान को आप डिफेंड कर रही थीं, उन्होंने कुछ नहीं कहा. सौंदर्या ये क्लिप देखकर भड़क जाती हैं और बाद में गौतम की जमकर क्लास लगाती हैं.
वो गौतम से कहती हैं-आपके सामने आपके दोस्त मेरा मजाक उड़ा रहे थे और आपने कुछ नहीं कहा. मेरे पापा होते तो दो थप्पड़ मारते उसके मुंह पर. गौतम ने सफाई देते हुए कहा, मैंने कुछ कहा क्या उन्हें? तो सौंदर्या रोकर कहती हैं कि आपको कुछ बोलना चाहिए था गौतम. ये सब कहकर सौंदर्या और ज्यादा रोने लगती हैं और गौतम को वहां से चले जाने के लिए कहती हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि गौतम और सौंदर्या शो में अपनी नजदीकियों के चलते घरवालों के निशाने पर हैं. कहा जा रहा है कि दोनों शो में प्यार होने का नाटक कर रहे हैं ताकि इन्हें सुर्खियां मिलती रहे. हालांकि, गौतम और सौंदर्या कई बार सफाई दे चुके हैं कि वो दोनों अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हैं लेकिन इसपर कोई भी भरोसा नहीं कर रहा है. उधर, पिछले एपिसोड में सौंदर्या और गौतम का झगड़ा हो गया था.
दोनों को एक-दूसरे की कुछ बातों पर परेशानी है जिससे इनके बीच झगड़ा हो गया था. सौंदर्या ने गौतम से कह दिया था कि फ़िलहाल हमें रिश्ते को दोस्ती तक ही सीमित रखना पड़ेगा और फिर घर से बाहर होने के बाद इसपर आगे कुछ सोचना चाहिए. अब देखना ये है कि बिग बॉस के घर में पल-पल में बदलते समीकरणों के बीच दोनों की बॉन्डिंग कब तक टिक पाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)