Sidharth Malhotra In Bigg Boss 16: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में वीकेंड का वार सबसे खास होता है. इस दौरान न केवल होस्ट सलमान सभी कंटेस्टेंट को आइना दिखाते हैं, बल्कि स्पेशल गेस्ट्स भी शो में आते हैं. इस हफ्ते शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपनी फिल्म ‘थैंक गॉक’ (Thank God) का प्रमोशन करने पहुंचे, जहां सिद्धार्थ की शादी का जिक्र हो गया.


‘शनिवार का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत का शो में स्वागत किया. इस दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि, वह पहली बार अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का प्रमोशन करने शो में आए थे. उस वक्त सलमान और सिद्धार्थ ने अपने ऐब्स दिखाए थे. स्टेज पर एक बार फिर दोनों ने ऐसा ही किया. इस दौरान सलमान खान ने बातों-बातों में सिद्धार्थ की शादी का जिक्र छेड़ दिया. यही नहीं, उन्होंने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के नाम से उन्हें छिड़ाया भी.


सलमान खान ने सिद्धार्थ की शादी पर दी बधाई
सलमान खान ने सिद्धार्थ से कहा, “बधाई हो सिद्धार्थ. शादी मुबारक हो.” इसके बाद सलमान खान ने कियारा का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाया और कहा, “कितना कियारा डिसीजन आपने लिया है. सॉरी प्यारा डिसीजन. किसके आडवाणी.... ओह क्या हो रहा मुझे. किसके एडवाइस पर लिया आपने.” सिद्धार्थ सलमान से भी मजेदार बात कहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “भाई आप और शादी के सजेशन दे रहे हो.” कियारा से मजाक में सलमान खान कहते हैं, “सुन लो जानम टीनू... ये नहीं करना चाहता शादी.”


सिद्धार्थ ने कियारा संग रिश्ते पर की बात


सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के साथ अपने रिलेशनशिप पर भी बात करते हैं. वह कहते हैं, “वह मेरी को-स्टार हैं और हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. शादी कब कहां किसके साथ होगी? आप नहीं बता सकते हैं.” इसके बाद सिद्धार्थ बताते हैं कि, अभी उनकी पहली प्रायोरिटी काम है. बता दें कि, ‘शेरशाह’ फिल्म के बाद से ही कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा के डेटिंग की खबरें हैं. यहां तक कि, इन दिनों उनकी शादी की भी चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, कपल ने अभी तक इस पर मुहर नहीं लगाई है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सुंबुल के पिता द्वारा 'तमाशा' बनाने के आरोप पर छलका शालीन का दर्द, बोले- नहीं चाहता मेरा बेटा सोचे कि...