मुन्नी बदनाम हुई! Salman Khan ने जब लगाए थे राखी सावंत संग ठुमके, रवि किशन ने बजाई खूब सीटियां
Salman Khan Dance with Rakhi: बिग बॉस के घर में सलमान खान और राखी सावंत का मस्ती मजाक खूब देखने को मिला है. सलमान ने राखी की कई बार मदद की है.
Salman Khan Dance with Rakhi: राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज और पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं. उन्होंने बिग बॉस के कई सीजन किए हैं. हालांकि 2006 में जब राखी बिग बॉस में आई थीं तो खूब धमाल मचाया था. अब उस सीजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत को सलमान खान और रवि किशन संग डांस करते देखा जा सकता है.
राखी सावंत के ठुमके
राखी सावंत ने वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में राखी को सलमान खान और रवि किशन के साथ डांस करते देखा गया. राखी काफी यंग नजर आ रही हैं. राखी को पिंक स्कर्ट और व्हाइट टॉप में अदाएं बिखरते देखा गया. उन्होंने जबरदस्त ठुमके लगाए. सलमान खान ने भी उन्हें डांस में पूरा साथ दिया. सलमान राखी के स्टेप कॉपी करते दिखे. राखी ने लेटकर और सलमान ने बैठकर डांस किया. वहीं रवि किशन भी डांस करते और सीटी बजाते नजर आए.
View this post on Instagram
बता दें कि रवि किशन और राखी सावंत ने 2006 में बिग बॉस में हिस्सा लिया था. रवि किशन सेकंड रनरअप थे. इसके बाद राखी ने कई सीजन में एंट्री ली है. एक बार तो वो एक्स पति रितेश के साथ शो में पहुंची थीं. इसी शो में उन्होंने पहली बार रितेश का चेहरा दिखाया था.
इन दिनों राखी सावंत शादी को लेकर चर्चा में हैं. राखी पाकिस्तान में शादी करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वो पाकिस्तान के किसी डोडी खान संग शादी करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर मुमकिन हुआ तो वो पाकिस्तान में निकाह करेंगे, इंडिया में रिसेप्शन, स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाएंगी. इसके बाद वो डोडी खान के साथ दुबई सेटल हो जाएंगी. खैर अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो राखी सावंत ही बता सकती हैं.
ये भी पढ़ें- कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं फातिमा सना शेख, खोले इंडस्ट्री के राज