कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss) का इंतजार खत्म होने जा रहा हैं, शो की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं, बिग बॉस ओटीटी का 18 सितंबर को खत्म हो गया, अब जल्द ही शो के आगे का हिस्सा टीवी पर दिखाई देगा. जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर शो को होस्ट करते दिखाई देंगे. खबर है कि सलमान खान को इसके लिए भारी-भरकम रकम बतौर फीस अदा दी जाएगी.


सलमान खान पिछले 11 सीजन से लगातार इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं. उनकी होस्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. सलमान जब 'वीकेंड का वार' में घरवालों की क्लास लगाने के लिए पहुंचते हैं वो एपिसोड भी काफी पंसद किए जाते हैं. यही वजह है कि शो के मेकर्स की सलमान हमेशा पहली पसंद रहे हैं. इस बार भी सलमान खान को शो की होस्टिंग के लिए काफी बड़ी रकम ऑफर की गई हैं. स्ट्रीमिंग वेबसाइट Lets OTT की मानें तो इस बार सलमान को 350 करोड़ रुपए की फीस देने की बात कही गई है. हालांकि इस पर कलर्स टीवी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.



बिग बॉस का शो 14 हफ्ते तक चलता है. इन 14 हफ्तों के लिए सलमान को इस राशि का भुगतान किया जाएगा. इससे पहले खबर आई थी कि सलमान खान ने इस बार मेकर्स से अपनी फीस में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग की थी. ये शो अगले महीने अक्टूबर से प्रसारित किया जाएगा. 


शो के प्रोमो से साफ पता चलता है कि इस बार को शो भी काफी दिलचस्प रहने वाला है. इस बार घरवालों की राह उतनी आसान नहीं होने वाली है हर कदम पर उन्हें कड़ी परीक्षाओं का सामना करना पड़ेगा. जिससे दर्शकों को काफी मजा आने वाला है.


ये भी पढ़ें-


BIgg Boss OTT की सेकेंड रनर अप बनकर लौटीं Shamita Shetty, Shilpa Shetty ने घर वापसी पर कही ये बात 


Bigg Boss OTT Finale: Shamita Shetty-Nishant Bhat को पछाड़कर Divya Agarwal बनीं विनर, 25 लाख का मिला इनाम