रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' अब तक के सबसे पॉपुलर सीजन में से एक रहा है. इस सीजन में दर्शकों को ड्रामा, दोस्ती, प्यार, लड़ाई-झगड़ा सब कुछ देखने को मिला था. टीआरपी के मामले में भी यह शो काफी कामयाब साबित हुआ. बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में नए सीजन के बारे में कई बड़े एलान किया थे और यह भी साफ कर दिया था कि बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान ही शो को होस्ट करते हुए नज़र आएंगे.
हालांकि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि सलमान खान की जगह अक्षय कुमार शो के नए होस्ट बन सकते हैं. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह साफ कर दिया गया है कि मेकर्स सलमान खान की पॉपुलेरिटी को भुनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे.
इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा जल्द ही सीजन 12 के कंटेस्टेंट्स की पहली लिस्ट सामने आ सकती है, क्योंकि सीजन 12 के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है इस बार कलर्स टीवी सितंबर के महीने में ही बिग बॉस को ऑनएयर लाने की तैयारी कर रहा है. चैनल की ओर से 20 अप्रैल को ऑडिशन के लिए एक वीडियो भी जारी किया गया था.
वैसे बात अगर शो के होस्ट की करें तो पिछले सात सीजन से लगातार सलमान खान ही शो को होस्ट कर रहे हैं. सलमान खान बिग बॉस में वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट करते हैं और इसमें वह घरवालों की पूरे हफ्ते की गई हरकतों का हिसाब लेते हैं