सुपरस्टार की हैसियत वाले सलमान नहीं दिखा पाए अपना 'दम', दर्शकों को नहीं पसंद आया शो
पहले हफ्ते में सलमान का शो 'दस का दम' दर्शकों के दिलो में अपना इंप्रेशन नहीं जमा पाया. शो के मेकर्स के लिए निराशा की बात यह है कि दस का दम टीआरपी की टॉप 20 में भी शुमार नहीं हो पाया.
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलामान खान का वो मशहूर सवाल, 'कितने प्रतिशत भारतीय...?' ने आज से नौ साल पहले गेम शो 'दम का दम' के पहले सीजन के साथ काफी मशहूर हुआ था. साल 2008 में सलमान खान पहली बार इस शो से छोटे पर्द पर अपना आगाज कर रहे थे. इस शो से सोनी एंटरटेन्मेट टीवी को इस कदर कामयाबी मिली थी यह चैनल टीआरपी रेटिंग के टॉप 3 में शुमार हो गया था.
तमाम सेलिब्रिटीज और कंटेस्टेंट की मौजूदगी के साथ-साथ सलमान के शानदार जोक्स ने इस शो हिट बना दिया. पहले सीजन की आपार सफलता के बाद शो के मेकर्स ने दस का दम के दूसरे सीजन को भी बनया. इस बार भी सलमान खान के इस शो को दर्शकों ने अपना प्यार दिया.
नौ साल बाद सलमान खान एक बार फिर सोनी टीवी पर इस शो से वापसी कर चुके हैं. इस मेकर्स को शो से काफी आशाएं हैं. मगर शो के पहले हफ्ते के टेलीकास्ट के बाद इस शो को जो रेटिंग मिली है वह मेकर्स को कभी खुश नहीं कर पाएगी.
अपने पहले हफ्ते में सलमान का शो दर्शकों के दिलो में अपना इंप्रेशन नहीं जमा पाया. अपने सुपरस्टार वाले स्टेटस के बावजूद सलमान अपना 'दम' नहीं दिखा पाए. शो के मेकर्स के लिए निराशा की बात यह है कि दस का दम टीआरपी की टॉप 20 में भी शुमार नहीं हो पाया.
शो का पहला एपिसोड केवल सलमान के फनी जोक्स के चलते ही इंटरेस्टिंग हो सका है. मगर गेम शो के सवाल और उनके जवाब मेकर्स की तरफ से इंटररेस्टिंग बनाने के बावजूद दर्शकों को पसंद नहीं आए. इस शो में एंटरटेन्मेंट का तड़का लगाने के लिए मेकर्स आने वाले एपिसोड में सेलिब्रिटीज को बुला सकते हैं.
हाल ही में सलमान खान के शो पर सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'डांसिंग अंकल' यानी संजीव श्रीवास्तव ने शिरकत थी. मेकर्स को इस शो से काफी आशाएं हैं. अब देखना होगा कि आने वाले हफ्ते में सलमान के इस शो के लिए दर्शकों का मिजाज कैसा रहने वाला है.
सलमान खान के शो के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें नीचे कमेंट कर के जरूर बताएं.