छोटे पर्दे पर 'गामा पहलवान' की कहानी दिखाएंगे सलमान, भाई सोहेल भी आएंगे नजर
गामा पहलवान का जन्म पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपने 50 साल से ज्यादा के कैरियर में कोई मुकाबला नहीं हारा था. गामा पहलवान को दुनिया के महानतम पहलवानों में से एक माना जाता है.
बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं सलमान कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान जल्द ही छोटे पर्दे पर एक शो लाने की तैयारी कर रहे हैं. सलमान खान का ये नया शो 'गामा पहलवान' के जीवन पर आधारित होगा जो अप्रेल की महीने में फ्लोर पर आएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गामा पहलवान के जीवन पर आधारित इस शो में सलमान खान के भाई सोहेल खान और मोहम्मद नजीम मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. इस शो को मशहूर एक्टर पुनीत इस्सर ने लिखा है और वो ही इसे डायरेक्ट भी करेंगे. पुनीत इस्सर ने बताया ही इस शो की शूटिंग लंदन और पंजाब में करने का प्लान है.
विवादित टिप्पणी के लिए करण जौहर, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर अब कसा कानूनी शिकंजा
सलमान खान के इस टीवी शो में 'गुलाम मोहम्मद' उर्फ 'द ग्रेट गामा' की जिंदगी के बारे में बताया जाएगा. गामा पहलवान का जन्म पंजाब में हुआ था, उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र में जोधपुर में अपने से बड़े प्रतियोगी को पटखनी दी थी जिसके बाद वो लोगों की नजर में आ गए थे. गामा पहलवान को 'इंडियन वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप' से सम्मानित किया गया था. अपने 50 साल से ज्यादा के कैरियर में उन्होंने कोई मुकाबला नहीं हारा था. गामा पहलवान को दुनिया के महानतम पहलवानों में से एक माना जाता है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
ट्विटर पर आए अनुष्का शर्मा की हमशक्ल के Meme, देखेंगे तो नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी