नई दिल्ली: 'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी के पैमाने पर हर बीतते हफ्ते के साथ भले ही गिरते जा रहा हो, लेकिन शो पर अभी भी बड़े सेलिब्रिटिज का आना कम नहीं हुआ है. बीते जमाने की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख और हेलन इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनेंगी.


द कपिल शर्मा शो के जिस एपिसोड में आशा पारेख और सलमान की मां हलेन शामिल हैं, इसे इस हफ्ते टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की शूटिंग के दौरान हेलन और आशा से कई सवाल भी पूछे गए हैं.


हेलन और आशा से इस शो की शूटिंग के दौरान पूछा गया कि आप लोगों के टाइम पर किस अभिनेता की बॉडी सबसे ज्यादा एट्रैक्टिव थी? इस सवाल के जवाब में लोग इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि हेलन और आशा दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना और धर्मेंद्र का नाम लेंगी. लेकिन,  हेलन ने कहा कि उनके बेटे सलमान खान की बॉडी सबसे ज्यादा एट्रैक्टिव है. इस शो पर पूछे गए एक और सवाल का जवाब देते हुए आशा पारेख ने खुलासा किया कि शत्रुध्न सिंहा उनके जमाने के सबसे लेट लतीफ एक्टर हैं, वह हमेशा सेट पर शूटिंग के लिए लेट आया करते थे.


आपको बता दें कि एक और सवाल का जवाब देते हुए दिग्गज अदाकारा ने बताया कि सुनील दत्त ऐसे अभिनेता रहे हैं जिनके साथ काम करते हुए हर कोई सहज रहता था.