मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस अपने शो में अलग-अलग प्रयोगों को करने के लिए जाना जाता है. बिग बॉस का सीजन 10 तो आपको याद ही होगा जिसमें सेलिब्रिटीज़ और आम कंटेस्टेंट साथ-साथ शो में नजर आए थे. बिग बॉस का सीजन 10 मनवीर गुज्जर के नाम रहा, जो एक आम कंटेस्टेंट थे.


खबरों की मानें तो बिग बॉस-11 में एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है जैसा अभी किसी सीजन में देखने को नहीं मिला होगा. जी हां! रोमानिया के शो ‘द फार्म’ पैटर्न की तहत बिग बॉस का 11वां सीजन का कॉन्सेंप्ट रखे जाने की बात कही जा रही है. बता दें कि रोमानिया में दिखाए जानें वाले शो ‘द फार्म’ को कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड इउलिया वंतुर होस्ट करती हैं.


ऐसी खबरें हैं कि बिग बॉस-11 भी द फार्म के जैसा होगा है जहां शो में कंटेस्टेंट्स खेतों रहेंगे और किसानों की तरह मजदूरी-किसानी करते हुए नजर आएंगे.