Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 का पिछला हफ्ता बहुत ही उत्पादी रहा. इस हफ्ते आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच तनातनी और धक्कामुक्की देखने को मिली. वहीं शहनाज और हिमांशी खुराना के बीच भी कैप्टेंसी टास्क के दौरान बात हाथापाई तक पहुंच गई. हाल ही में टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने हिमांशी खुराना, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम को कटघरे में खड़ा किया.
सलमान खान ने कल सभी घरवालों को उनकी गलतियों को लेकर जबरदस्त क्लास ली. हालांकि शो के फैंस का कहना है कि सलमान ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को उतना नहीं डांटा. जितना उन्होंने शेफाली और आसिम को डांटा.
वहीं दूसरी ओर कुछ फैन्स का ये भी मानना है कि सलमान ने कैप्टेंसी टास्क को लेकर शेफाली बायस फैसले पर भी ध्यान नहीं दिया जो उन्होंने बतौर संचालक हिमांशी खुराना के लिए लिया था. लेकिन वीकेंड वार शो में सलमान खान ना सिर्फ हिमांशी पर जमकर बरसे यहां तक की उन्हें बोलने का मौका तक नहीं दिया.
सलमान खान के हिसाब से शेफाली ने अपना काम ठीक तरीके से नहीं किया. इसके लिए सलमान ने शेफाली को भी कटघरे में खड़ा किया. सलमान के सवालों का शेफाली के पास कोई जवाब नहीं था. थोड़ी देर सफाई देने के बाद आखिरकार शेफाली ने अपनी गलती मान ली.
ये भी पढ़ें:
प्यार में बेवफाई का सितम झेल रहीं हेलेन को मिला था सलीम खान का साथ, मगर परिवार वाले थे खिलाफ
यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड: